उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। हालांकि अबी तक मुख्यमंत्री के नाम का बीजेपी हाईकमान ने खुलासा नहीं किया है। लेकिन शनिवार शाम तक इसका खुलासा कर दिया जाएगा। फिर 19 मार्च को प्रदेश के नए मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के लिए विशिष्ठ अतिथियों को न्योता भी भेजे जा रहा है।
5 हजार विशिष्ठ अतिथियों को न्योता
- नए मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ कांशीराम स्मृति उपवन में दोपहर सवा दो बजे शपथ लेंगे।
- शासन स्तर पर इस आयोजन को भव्य रूप देने के लिए तैयारी शुरू हो गयी है।
- शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह सहित तमाम पार्टी के दिग्गज नेता और कार्यकर्ता शामिल रहेंगें।
- इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए करीब 5 हजार विशिष्ठ अतिथियों के न्योता भेजा गया है।
- इसमें पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति लगभग निश्चित है।
- वहीं बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को न्योता भेजा जा चुका है।
- वहीं इस शपथ समारोह के लिए देश भर के बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को निमंत्रित किया गया है।
- वहीं जानकारी के अनुसार शपथ समारोह के लिए कई राज्यों के राज्यपालों को में आमंत्रण दिया गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें