उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद आदित्यनाथ योगी शनिवार को पहली बार गोरखपुर पहुंचें। बतौर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का गोरखपुर में एयरपोर्ट से लेकर महाराणा प्रताप कॉलेज और गोरखनाथ मंदिर में भव्य स्वागत हुआ।
योगी के स्वागत में उमड़ा जन सैलाब
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व गोरखनाथ मंदिर के महंत का गोरखपुर में भव्य स्वागत हुआ।
- एयरपोर्ट से सीएम आदित्यनाथ का काफिला सीधे महाराणा प्रताप कॉलेज पहुंचा।
- यहां उनके स्वागत में भारी जन सैलाब मौजूद था, उनके मंच पर पहुंचने पर लोगों वहां पहुंच बधाई दी।
पीएम के विकास मॉडल को कोन-कोने में पहुंचाएगें
- सीएम आदित्यनाथ योगी ने कहा कि बीजेपी को प्रचंड बहुतम देने के लिए यूपी की 22 करोड़ की जनता का अभिनंदन करता हूं।
- उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हमें एक नैतिक जिम्मेदारी दी है।
- वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल की चर्चा की।
- उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में उनके विकास के मॉडल को देश के कोने-कोने में पहुँचाना है।
- उन्होंने कहा कि हमें उन सपनों को साकार करना है, मेरे साथ आप सभी के ऊपर भी जिम्मेदारी है।
- पिछली सरकार में नौजवानों के प्रति, गरीबों, किसानों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं थी।
- उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश की जनता त्रस्त थी, अपराध चरम पर था।
- लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
- उन्होंने कहा कि गोरखपुर सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश अब तक उपेक्षित रहा।
- उन्होंने कहा गोरखपुर में एम्स की नींव पूर्वी भारत के विकास की नींव है।
- आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्वी भारत के विकास का ईमानदारी पूर्वक प्रयास पीएम मोदी ने किया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें