उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद आदित्यनाथ योगी शनिवार को पहली बार गोरखपुर पहुंचें। बतौर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का गोरखपुर में एयरपोर्ट से लेकर महाराणा प्रताप कॉलेज और गोरखनाथ मंदिर में भव्य स्वागत हुआ। यह उन्होंने प्रदेश की जनता के समझ अपनी बात रखी।
विकास सबका होगा
- सीएम आदित्यनाथ योगी ने कहा कि हम जाति-धर्म के नाम पर काम नहीं करेंगे,
- उन्होंने कहा कि विकास सबका होगा सबके साथ होगा।
- आप देखेंगे किसी भी तबके का, किसी भी क्षेत्र का व्यक्ति उपेक्षित महसूस नहीं करेगा।
- विकास का मार्ग जो पूर्वी उत्तर प्रदेश को दिखाया है, उसे हकीकत में बदलने के लिए काम करेंगे।
पीएम मोदी आदर्श स्वरूप
- सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी हमारे लिए आदर्श हैं,
- विकास के रास्ते पर चलने के लिए सभी के लिए वो आदर्श है।
- उन्होंने कहा कि 300 सीट पाने का लक्ष्य था, लेकिन आप सभी ने उससे अधिक सीट दी।
- पीएम मोदी का नेतृत्व हमारे लिए मार्गदर्शन का काम करता है।
- उन्होंने कहा कि कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए मैं आपके बीच मौजूद हूँ।
- उत्तर प्रदेश के सभी लोगों के प्रति, अपने संगठन और उनके कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ।
हम दिखाएंगे काम कैसे होता हैं
- सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि हम मेनिफेस्टो के हर वादे को पूरा करेंगे।
- हमें बहुत कार्य करने हैं. लोगों की समस्याएं हैं उसे दूर करना है।
- गांव,गरीब और किसान को समृद्ध बनाने के लिए काम कर रहे हैं।
- उन्होंने कहा कि हमनें चुनाव के पूर्व जो वादे किये, उसे पूरा करेंगे।
- हम कार्य करके दिखाएंगे कि काम कैसा होता है।़
- उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुंडाराज ख़त्म होगा, अराजकता ख़त्म होगी,
- हम यूपी को विकास के रास्ते पर लेकर जायेंगे।
गोरखपुर ने तोड़ा मिथक
- सीएम ने कहा कि प्रदेश में गोरखपुर की खराब छवि को यहां की जनता ने तोड़ा है।
- उन्होंने कहा कि व्यापारिक संगठन व अन्य के साथ मिलकर माफियागिरी से उबारा है।
- सीएम ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अब केवल विकास की बात होगी।
- बहुत से कार्यक्रम होने हैं, इसके लिए हमें आपका सहयोग चाहिए।
- भ्रष्टाचार से लड़ने में अराजकता ख़त्म करने में आपका सहयोग चाहिए और इसीलिए आपके बीच आया हूँ।
- उन्होंने कहा कि आपके बीच का हूँ, सड़कों पर रहकर आंदोलन कर चुका हूँ।
- उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता का साथ उनकी सबसे बड़ी ताकत है।