Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ-सबका साथ सबका विकास, तुष्टीकरण किसी का नहीं- इसी अभियान के साथ लड़ेगी चुनाव भाजपा

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ-सबका साथ सबका विकास, तुष्टीकरण किसी का नहीं- इसी अभियान के साथ लड़ेगी चुनाव भाजपा

सबका साथ सबका विकास, लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं’ को दोहराते हुए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि आगामी चुनाव अस्सी बनाम बीस फीसदी के बीच होगा । उन्होंने कहा, ‘‘ 80 फीसदी समर्थक एकतरफ होगा, 20 फीसदी दूसरी तरफ होगा । मुझे लगता है कि 80 फीसदी सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेंगें जबकि बीस फीसदी ने हमेशा विरोध किया है, आगे भी विरोध करेंगे लेकिन सत्ता भाजपा की आएगी । भाजपा फिर ‘सबका साथ सबका विकास’ के अभियान को आगे बढ़ाने का काम करेगी ।’’
बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की टीम अयोध्या में सक्रिय है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम अयोध्या विधान सभा में बीजेपी के बूथ अध्यक्षों के संपर्क में है।खबर मिली है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम अयोध्या विधान सभा के सेक्टर प्रमुखों और बूथ अध्यक्षों से बातचीत कर रही है।सीएम योगी आदित्यनाथ के एक ओएसडी ने अयोध्या में कैंप भी किया है।
उन्होंने शनिवार को दो दिवसीय दूरदर्शन कान्कलेव के समापन अवसर पर ‘कितना बदला यूपी’ कार्यक्रम में एक सवाल का जवाब देते हुए हुए कहा,,”हम लोग जब 2017 में सरकार में आये थे तो हमने एक चीज उस दिन तय कर ली थी कि हमारी सरकार प्रधानमंत्री मोदी के ‘सबका साथ सबका विकास’ के मंत्र को अंगीकार करते हुए कार्य करेगी। हमने विकास योजनाओं का लाभ सबको दिया हैं, विकास सबका किया है, लेकिन तुष्टीकरण किसी का नही किया।”
उन्होंने कहा,” अगर कोई इसे हमारी कमजोरी मानता है तो यह कमजोरी हमेशा हमारे साथ रहेगी, क्योंकि राष्ट्रवाद हम सबका संस्कार है। अपने इस राष्ट्रवाद के मुद्दे से हमलोग कभी भी विचलित नहीं होंगे । दूसरा, कोई भारत विरोधी तत्व और हिन्दू विरोधी तत्व मोदी जी और योगी को कैसे स्वीकार्य कर लेगा , वह हमें कभी भी स्वीकार्य नहीं करेगा। मैं अपनी गर्दन काटकर के तश्तरी में उसके सामने प्रस्तुत कर दूं तो भी वह मुझे कोसेगा ही। ऐसे तत्वों की हम परवाह नहीं करते हैं ।”
उन्होंने कहा,”मेरी प्रतिबद्धता प्रदेश की 25 करोड़ जनता है, बिना भेदभाव के मुझे उनके लिए कानून का शासन स्थापित करना है और हम लोग उन लक्ष्यों को बढ़ रहें हैं । मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं जो गलतफहमी के शिकार हैं, वे ही अपने आंकड़े प्रदेश में थोपने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन यह चुनाव अस्सी बनाम बीस का होगा, अस्सी फीसदी समर्थक एकतरफ होगा, बीस फीसदी दूसरी तरफ होगा ।’’ विधानसभा चुनाव की बात करते हुये
मुख्यमंत्री ने कहा, ”साल भर में जो विद्यार्थी मेहनत नहीं करता है, कक्षा में नही जाता है, उसकी समझ में चीजें स्पष्ट नहीं होती है। उसे ज्यादा घबराहट होती है। लेकिन जिसने नियमित रूप से अपनी कक्षायें की हो, जिसने अपना कार्य समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया हो और हर एक क्षेत्र में अच्छा करने का प्रयास किया हो तो उसके लिए अपनी उपलब्ध्यिों को लेकर के जाने का उत्साह होता है । मुझे लगता हैं कि मैं उन विद्यार्थियों में से हूं जिसने पूरी तन्यमयता के साथ पार्टी के विजन को पार्टी के लोक कल्याण संकल्प पत्र को जमीनी धरातल पर उतारने का काम किया है ।’’
उन्होंने कहा,” विपक्ष के लिए यह धुकधुकी जरूर पैदा होगी कि अगली बार वे विपक्ष में बैठने लायक रहेंगे या नही रहेंगे। मुझ जैसे व्यक्तियों के लिए या भारतीय जनता पार्टी के लिए कोई घबराहट नहीं बल्कि एक उत्सव होगा और चुनाव को हम लोग भी एक उत्सव के रूप में लेकर उसका आनंद भी लेंगे ।”
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों मे मतदान होने है उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले दौर का मतदान है, 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान होगा। 14 फरवरी को दूसरे, 20 फरवरी को तीसरे, 23 फरवरी को चौथे, 27 फरवरी पांचवें, 3 मार्च को छठे और 7 मार्च को सातवें दौर का मतदान होगा।

Related posts

संदिग्ध अवस्था मे लापता हुआ युवक, शहर कोतवाली के नबी पुरवा का रहने वाला है युवक, बिटिया के हाथ पीले करने 6 फ़रवरी को जाना था कोलकाता, 17 को महिला संगीत के बाद विजय हो गए गाड़ी सहित लापता, कोलकाता जाने के लिए परिवार का आज था रिजर्वेशन, पर अभी है खोजबीन की टेंशन, शहर कोतवाली पुलिस को दी गयी सूचना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

सिपाही का असलाह समेत अपहरण करने का प्रयास, सिपाही को कैंटर में डाल कर चालक हो गया फरार, अपहरण की सूचना पर पुलिस ने की घेराबंदी, घंटों मशक्कत के बाद ट्रैफिक पुलिस ने आरोपी चालक को कैंटर सहित किया गिरफ्तार, पुलिस के रोकने पर भी नही रोका था कैंटर, बागपत कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे की घटना.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

बाइक से घर जा रहे युवक को गोली मारी

Short News
6 years ago
Exit mobile version