लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने ड्रीम प्रॉजेक्ट गोमती रिवर फ्रंट का आगामी 16 नवंबर को शाम चार बजे लोकार्पण करेंगें। रिवर फ्रंट का काम संभाल रहे सिचाई विभाग के एक्सईएन रूप सिंह के अनुसार गोमती बैराज से आंबेडकर मैदान के निकट बनाये जा रहे रबर डैम तक के हिस्से में नदी के दोनों किनारों का लोकार्पण किया जायेगा। इसमें स्टेडियम, जॉगिंग, वॉकिंग और साईकिल पाथ बनाये गए हैं। इसके लिए लैंडस्केपिंग भी की गई है। बचे काम को भी जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा।

पीएम मोदी के साबरमती रिवर फ्रंट को टक्कर देगा अखिलेश का रिवर फ्रंट

  • अखिलेश बनाया जा रहा गोमती नदी का रिवर फ्रंट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात में बना साबरमती नदी का रिवर फ्रंट से कम नहीं होगा।
  • जानकारों का मानना है कि गोमती का रिवर फ्रंट साबरमती के रिवर फ्रंट को टक्कर देगा।
  • अभी गोमती के रिवर फ्रंट का कायाकल्प हो रहा है।
  • यह जब पूरी तरह से बनकर तैयार हो जायेगा तब बेहद शानदार और खूबसूरत लगने लगेगा।

काफी तेजी से चल रहा काम

  • सूबे की राजधानी लखनऊ में सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट गोमती नदी के रिवर फ्रंट को संवारने का काम बहुत तेजी से चल रहा है।
  • अवध की शाम ढलते ही सतरंगी रोशनी से जगमग फव्वारे और गोमती पुल से नदी में गिरती रंगीन पानी की धार देखकर उधर से निकलने वाला हर कोई व्यक्ति एक क्षण ठहर जाता है।
  • शाम के समय गोमती के पुल पर सेल्फी लेने वालों की बाढ़ सी आ जाती है। यहां का नजारा हर कोई अपने कैमरे में कैद करते दिखता है।

कई विकास की योजनायों की सीएम ने की शुरूआत

  • युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ का कायाकल्प को बदलने की सोच से कई विकास की योजनायों की शुरूआत की है।
  • इन्हीं योजनाओं में से गोमती रिवर फ्रंट को गोवा की तर्ज पर विकसित करने का सीएम का सपना है।
  • इसका काफी काम हो चुका है। इस खास जगह पर पर्यटकों का आना अभी से शुरू हो गया है।
  • आने वाले समय में गोमती नदी के रिवर फ्रंट पर घूमने के लिए लोगों का जमावड़ा हरदम लगा रहेगा।

धरातल पर दिख रहा अखिलेश का काम

  • भले ही नरेंद्र मोदी की गंगा को साफ करने की योजना फाइलों में दब गई हो।
  • लेकिन अखिलेश की गोमती को साफ करने की योजना धरातल पर दिखाई दे रही है।
  • गोमती नदी का साफ और निर्मल पानी गोमती रिवर फ्रंट पर देखा जा सकता है।
  • हलाकि अभी गोमती के तट को खूबसूरत बनाने का काम तेजी के साथ चल रहा है।

माया ने गुलाबी पत्थरों से शहर को बनाया खूबसूरत

  • आप को बता दे मायावती की बसपा सरकार में शहर को गुलाबी पत्थरों से तरास कर खूबसूरत बनाया गया।
  • उसी तर्ज पर सीएम अखिलेश यादव ने शहर को और खूबसूरत बनाने का फैसला किया।
  • गोमती का रिवर फ्रंट टूरिस्ट हॉटस्पॉप बनने जा रहा है।
  • रिवर फ्रंट को खूबसूरत बनाने के लिए गोमती किनारे पेड़-पौधे लगाने के साथ यहां कई ऐसी सुविधायों की शुरुआत की जाएगी जो पर्यटन का प्रमुख केंद्र होंगी। यह काम बहुत तेजी के साथ कराया जा रहा है।

पीएम ने 11 किलोमीटर में बनवाया साबरमती रिवर फ्रंट

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में पहले चरण में 11 किलोमीटर साबरमती रिवर फ्रंट को वाक वे और नदी में कई वाटर स्पोर्ट बनवाए।
  • शाम होते ही यहां का अद्भुत नजारा देखते ही बनता है।
  • इस खूबसूरत जगह को देखकर हर कोई इसका मुरीद हो जाता है।
  • इसी तर्ज पर सीएम अखिलेश भी लामार्ट से गोमती बैराज के बीच दो किलोमीटर की दूरी में इस फ्रंट को तैयार करवा रहे हैं।
  • इसका भी नजारा अभी से लोगों को भाने लगा है।

300 कारों को पार्क करने के लिए होगी व्यवस्था

  • बताया जाता है गोमती रिवर फ्रंट के किनारे गाड़ियां खड़ी करने के लिए 300 कारों को पार्क करने के लिए पार्किंग बनायी जाएगी।
  • इसके अलावा पक्षियों को बसाने की भी योजना तैयार की गई है।
  • गोमती के रिवर फ्रंट में हरियाली का विशेष ध्यान रखा गया है।
  • लखनऊ घूमने आये लोगों के लिए रिवर फ्रंट के किनारे बैठने का भी अच्छा इंतजाम किया जा रहा है।

सीएम के काम से प्रदेशवासी प्रभावित

  • अवध की शाम में घूमने आये लोग यहां फव्वारे देखकर उनका आनंद ले रहे हैं।
  • बताया जा रहा है यहां वोटिंग की भी सुविधा रहेगी।
  • अखिलेश के इस बेहतर काम से यूपी के लोग बहुत ही प्रभावित हैं।
  • सीएम ने राजधानी में साईकिल पथ, लखनऊ मेट्रो, राम मनोहर लोहिया पार्क, जेनेश्वर मिश्र पार्क, हजरतगंज का नया स्वरूप, ऐतिहासिक इमारतों का सौंदर्यीकरण समेत कई महत्वपूर्ण योजनाओं से शहर की तस्वीर को बदलने का बेहतर प्रयास किया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें