उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का एक्शन जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जितने एक्टिव तरिके से काम कर रहे हैं, उतनी तेजी से अपने मंत्रियों और प्रदेश में अधिकारियों को काम करने के निर्देश दिए हैं। इसका असर फिलहाल थोड़ा-थोड़ा जमीन पर दिखाई पड़ने लगा है। योगी सरकार के मंत्रियों ने भी अपने विभाग की कमियों को दूर कर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है।
केंद्र की सुस्त पड़ी योजनाएं
- उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अपने विभाग में लंबित पड़े काम का ब्योरा लेना शुरू कर दिया है।
- उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में बिजली से जुड़ी केंद्र की कई योजनाएं सुस्त पड़ी है।
- जिन्हें जल्द ही तेजी से पूरा किया जाएगा।
- उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली चोरी रोकना हमारी प्राथमिकता में है।
चीनी मिलें होगी चालू
- श्रीकांत शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कई चीनी मिलें बंद पड़ी है।
- उन्होंने कहा कि बंद मिलों के साथ ही नई चीनी मिलें शुरू करने पर सरकार काम कर रही है।
सबको मिलेगी बिजली
- श्रीकांत शर्मा ने बताया कि सरकार 14 अप्रेल को पावर फॉर आल एग्रीमेंट करेंगी।
- जिसके बाद सभी को बिजली मुहौया कराई जाएगी।
- उन्होंने कहा कि सरकार गाँव-गाॉंव तक जाएगी।
- उन्होंने कहा बिजली व्यवस्था सुधरेगी और भ्रष्टाचार को दूर किया जाएगा।
- बिजली बिलों की अनियमितताओं को दूर करने के लिए भी निर्देश जारी किये गए हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें