देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड , पंजाब , मणिपुर और गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चूका है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में आचार सहिंता लागू होने के बाद प्रसाशन सख्त हो गया है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सभी राजनैतिक दल चुनावी तैयारी में लग गए हैं। प्रदेश भर में आचार सहिंता लगे अभी 24 घंटे से कुछ ही वक़्त ज्यादा हुआ है कि उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में आचार सहिंता की खुले आम धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। बता दें कि अब भी पूरे जिले में राजनैतिक दलों द्वारा प्रचार प्रसार के लिए लगाई गयी होल्डिंग व बैनर पोस्टर जस के तस लगे हुए हैं और जिला प्रशासन इसे हटाने की जहमत तक नहीं कर रहा है।
होल्डिंग व बैनर पोस्टर हटाने के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ती की गई
- प्रदेश भर में आचार संहिता लागू हुए २४ घंटे से ज्यादा हो चुके हैं।
- लेकिन उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में आचार सहिंता की खुले आम धज्जियाँ उड़ाई जा रही है।
- बता दें की यहाँ शहर के कुछ स्थानों पर राजनितिक पार्टियों के प्रचार सम्बन्धी होर्डिन बैनर और पोस्टर को उतारने की सिर्फ खाना पूर्ति की गयी है।
- यहाँ अभी तक पूरी तरह से बैनर व पोस्टर हटाने का काम नहीं किया गया।
- बता दें की शहर क्षेत्र में अब भी सबसे ज्यादा सत्ता पक्ष की होल्डिंग लगी हुई है।
- सबसे बड़ी बात यह है की नगर पालिका द्वारा बनवाई गई पानी की टंकियों में भी राजनैतिक दलों की वाल पेंटिंग अभी तक नहीं मिटाई गयी है।
- कुछ यही हाल रेलवे क्रासिंग पर भी देखने को मिल रहा है।
- यहाँ पर भी राजनैतिक दलों के पोस्टर अब भी लगे हुए हैं।
- लेकिन इस सब के बाद भी जिला निर्वाचन अधिकारी की माने तो चुनाव आयोग के आदेशों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें :आईजी जोन लखनऊ का मीटिंग में कप्तानों पर चला हंटर!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#AAP
#Banner
#BJP
#code of conduct
#Congress
#Election Commission
#Electoral Officer
#Fatehpur
#fatehpur code of conduct
#Fatehpur district
#hoarding have been removed
#horging
#Poster
#SP
#UP
#आचार संहिता
#आप
#उत्तर प्रदेश
#कांग्रेस
#निर्वाचन अधिकारी
#निर्वाचन आयोग
#फ़तेहपुर
#बलिया
#बसपा
#बीजेपी
#सपा
#होर्डिंग हटाई गई
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....