फिक्की के लखनऊ-कानपुर अध्याय द्वारा 29 अप्रैल को होटल ताज में वार्षिक एफएलओ उत्तर प्रदेश महिला पुरस्कार वितरित किए गए। इस पुरस्कार वितरण के आयोजन का उद्देश्य समुदाय के कल्याण एवं विकास में योगदान करने वाली उत्तर प्रदेश की कुछ असाधारण महिलाओं को प्रोत्साहन देना है।
असाधारण महिलाओं को किया गया सम्मानित-
[ultimate_gallery id=”72358″]
- यह कार्यक्रम विशेष दक्षता रखने वाली महिलाओं को सम्मानित करना था।
- कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल राम नाईक, कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा और आशुतोष टंडन सम्मानित अतिथि के तौर पर मौजूद रहें।
- समारोह के दौरान दो महिने से आ रहे 200 से अधिक नामांकनों को प्राप्त करने और उनका मूल्यांकन किए जाने की प्रक्रिया का परिणाम था।
- ये नामांकन नगरीय एवं ग्रामीण श्रेणियों के क्षेत्रों से आए थे।
- 200 से अधिक नामांकनों में से एक विजेता और द्वितीय स्थान पाने वाले को चुनना काफी कठिन था।
- पांच सदस्यों की एक स्वतंत्र जूरी ने मूल्यांकन किया।
- विविध श्रेणियों की पुरस्कार जीतने वाली महिलाओं का अपने-अपने क्षेत्रों में उनके द्वारा किए गए सराहनीय योगदानों के उपलक्ष्य में सम्मान किया गया।
यह भी पढ़ें: अपने दौरे के चलते गोरखपुर को 10 प्रोजेक्ट्स की सौगात देंगे CM योगी!
यह भी पढ़ें: लखनऊ SIT करेगी गायत्री मामले की जांच, एसएसपी ने दिए जांच बदलने के आदेश!