उत्तर प्रदेश समाजवादी सरकार ने शुक्रवार 18 नवम्बर को कैबिनेट मीटिंग बुलाई है, जिसमें कई प्रस्तावों को राज्य सरकार सरकार द्वारा मंजूरी दी जा सकती है।
लोक भवन में बुलाई गयी बैठक:
- उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है।
- जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे।
- बैठक नए मुख्यमंत्री आवास लोक भवन में आयोजित की गयी है।
- कैबिनेट की बैठक सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी।
- जिसमें कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
इन प्रस्तावों पर होगी चर्चा:
- ग्राम प्रधानों के मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव।
- लेखपालों को स्मार्टफोन और लैपटॉप बांटने का प्रस्ताव।
- मोबाइल मेडिकल यूनिट परियोजना।
- सैफई में संगीत महाविद्यालय ।
- हरदोई के संडीला में 400 करोड़ के निवेश से बॉटलिंग प्लांट की स्थापना।
- पान्टून पुलों से पथकर वसूली बंद करने का प्रस्ताव।
- मिट्टी से बने बर्तनों को वैट मुक्त रखने का प्रस्ताव।
- पीलीभीत की कलीनगर और अमरिया नयी तहसील।
- कन्नौज में हरेसन और चंदौली में नवगढ़ नयी तहसील।
- शाहजहांपुर में कला, मैनपुरी में कुरावली नयी तहसील।
- इसके आलावा यूपी भूमि अधिग्रहण मसौदे का प्रस्ताव।
- बचत निदेशालय के अधिकारियों को राजपत्रित करने के प्रस्ताव।
- इटावा-मैनपुरी-कुरावली मार्ग पर फोरलेन करने का प्रस्ताव।
- ओबरा-सी, अनपरा-डी के लिए बढ़े लागत प्रस्ताव।
- हरदुआगंज तापीय विस्तार परियोजना।
- कानपुर के फूलबाग बिजली उपकेन्द्र को जमीन।
- लखनऊ के बटलर पैलेस कॉलोनी में राज्य अतिथि गृह प्रस्ताव।
- इलाहाबाद में हाईकोर्ट पार्किंग को नजूल की जमीन देने का प्रस्ताव।
- गाजीपुर के विकास भवन में ऑडिटोरियम का प्रस्ताव।
- मल्टीप्लेक्स योजना के मसौदे का प्रस्ताव।
- राज्य संपत्ति विभाग के बेकार वायुयान बेचने का प्रस्ताव।
- विमान बेचकर नए वाहन खरीदने का प्रस्ताव।