Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

यूपी इन्वेस्टर्स समिट: मोदी की मौजूदगी में होगा कॉर्पोरेट के 8 दिग्गजों का संबोधन

राज्य सरकार ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 21-22 फरवरी को प्रस्तावित इन्वेस्टर्स समिट के कार्यक्रमों को लगभग अंतिम रूप दे दिया है। पहले दिन उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में मुकेश अंबानी और गौतम अडानी समेत कॉरपोरेट जगत के आठ दिग्गजों का संबोधन होगा।

समिट के पहले दिन का आकर्षण पीएम नरेन्द्र मोदी व कॉरपोरेट दिग्गज होंगे। प्रधानमंत्री 21 फरवरी की सुबह 10 बजे ही इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंच जाएंगे। उद्घाटन सत्र की औपचारिक शुरुआत 10.30 बजे औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के स्वागत भाषण से होगी। 7 मिनट तक समिट का थीम प्रजेंटेशन होगा। इसके बाद संबोधन का दौर चलेगा।

सबसे पहले रिलांयस इंडस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी, उसके बाद अडानी समूह के सीएमडी गौतम अडानी, एसेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चन्द्रा, आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, महिन्द्रा एवं महिन्द्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा, पतंजलि ग्रुप के चेयरमैन बाबा रामदेव, अपोलो अस्पताल की कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं सीआईआई की प्रेसीडेंट शोभना कमनैनी, एडेलविस समूह के चेयरमैन और फिक्की के अध्यक्ष रशेश शाह संबोधित करेंगे। इसके बाद मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति एवं पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ का संबोधन होगा।

आधा घंटे का होगा प्रधानमंत्री का उद्बोधन

समिट को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मुख्य संबोधन होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्यमियों के लिए शुरू किए जा रहे डिजिटल क्लीयरेंस सिस्टम की लॉन्चिंग करेंगे। इसमें उद्योगपतियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था की गई है।

प्रधानमंत्री का उद्बोधन लगभग आधा घंटे का होगा। मुख्य सचिव राजीव कुमार सभी को धन्यवाद देंगे। उद्घाटन सत्र के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ उद्योग समूहों के सीईओ के साथ आधा घंटा चाय पर चर्चा करेंगे।

राष्ट्रपति कोविंद देंगे समापन भाषण

इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन 22 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समापन व अध्यक्षीय भाषण देंगे। इस सत्र की शुरुआत अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अनूप चन्द्र पांडेय के स्वागत भाषण से होगी।

इसके बाद औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना और फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन होगा। इस सत्र के मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के बाद राज्यपाल राम नाईक का संबोधन होगा। मुख्य सचिव राजीव कुमार धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।

Related posts

छठे चरण में शाम पांच बजे तक हुआ 57.03% मतदान, देखें 2012 के भी आंकड़े!

Mohammad Zahid
8 years ago

सपा प्रमुख के आवास पर बैठक, टिकट वितरण पर हुई चर्चा!

Divyang Dixit
8 years ago

मायावती पदाधिकारियों के साथ करेंगी संगठन विस्तार की समीक्षा, दे सकती है बड़ा बयान

UPORG DESK 1
6 years ago
Exit mobile version