पुलिस की मिलीभगत व लापरवाही से सूबे में हजारों की संख्या में अपराधी सड़कों पर घूम रहे हैं। यही नहीं पुलिस की मेहरबानी की वजह से जिला बदर बदमाश भी अपने घरों में है। चुनाव से पहले यूपी में अपराधियों की कमी थी, लेकिन चुनाव आचार संहिता लगते ही डीजीपी को बदमाशों को पकड़ने की याद आ गई है।
579 बाहर व 10357 अपराधी हैं लापता
- डीजीपी जावीद अहमद के आदेश पर पुलिस ने गुरूवार की रात में हिस्ट्रीशीटरों को पकड़ने का अभियान चलाया।
- चलाए गए अभियान में बदमाश बढ़ गए हैं। यह आंकड़ा डीजीपी के निर्देशन में चलाए गए ऑपरेशन के बाद सामने आया है।
- इस दौरान प्रदेशभर में 55899 अपराधी सड़कों पर घूमते दिखाई दिए।
- जबकि 5723 जेल, 459 मृत्यु, 28 वृद्ध, 579 बाहर व 10357 लापता हैं।
- यही नहीं गुण्डा एक्ट के तहत जिला बदर अपराधियों की चेकिंग में 67 जिलाबदर अपराधी अपने घरों/जनपद में मौजमस्ती करते रहे।
- फिलहाल पुलिस ने इन सभी जिला बदर अपराधियों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है।