Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश पुलिस ने तीन वर्षीय तुलनात्मक अपराधों के जारी किये आंकड़े

उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद यूपी पुलिस अब आपराधिक मुकदमें भी बड़ी मुश्किल से दर्ज कर रही है। यह हम नहीं बल्कि पुलिस के आंकड़े खुद बता रहे हैं। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, तीन वर्षों के तुलनात्मक आंकड़ों को अगर देखा जाये तो काफी चौंकाने वाले हैं। इन आंकड़ों में अलग-अलग तरह की रिपोर्ट बनाकर सार्वजानिक किया है। यह आंकड़े यूपी के अनुसार हैं। इन आंकड़ों में केवल लखनऊ परिक्षेत्र (जोन) की जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

इन आंकड़ों से साफ जाहिर है कि थाना स्तर अपर अभियोग पंजीकृत नहीं हो रहे हैं। अगर बात अपराधों की करें तो लखनऊ जोन तो दूर केवल लखनऊ में ही कई बलात्कार, हत्या, अपहरण, डकैती, की सनसनीखेज घटनाएं हो चुकी हैं। आंकड़े देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि योगी सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यूपी पुलिस ने सरकार को आंकड़ों के जरिये बेहतर दिखाने की कोशिश की है, लेकिन हकीकत ठीक इससे उल्टी है।

महिला उत्पीड़न के (एक जनवरी 2018 से 31 जनवरी 2018) तक के आंकड़े

वर्ष- 2018: 2 हत्या, 7 बलात्कार, 35 शीलभंग, 34 अपहरण, 2 छेड़छाड़, 69 महिला उत्पीड़न, 4 चेन स्नेचिंग, 7 पर्स स्नेचिंग, 1 दहेज हत्या की घटनाएं हुईं।
वर्ष- 2017: 3 हत्या, 16 बलात्कार, 37 शीलभंग, 40 अपहरण, 3 छेड़छाड़, 71 महिला उत्पीड़न, 7 चेन स्नेचिंग, 12 पर्स स्नेचिंग, 5 दहेज हत्या की घटनाएं हुईं।
वर्ष- 2016: 2 हत्या, 7 बलात्कार, 22 शीलभंग, 29 अपहरण, 1 छेड़छाड़, 53 महिला उत्पीड़न, 5 चेन स्नेचिंग, 8 पर्स स्नेचिंग, 10 दहेज हत्या की घटनाएं हुईं।

महिला उत्पीड़न के (एक फरवरी 2018 से 28 फरवरी 2018) तक के आंकड़े

वर्ष- 2018: 2 हत्या, 16 बलात्कार, 32 शीलभंग, 43 अपहरण, 2 छेड़छाड़, 52 महिला उत्पीड़न, 11 चेन स्नेचिंग, 9 पर्स स्नेचिंग, 1 दहेज हत्या की घटनाएं हुईं।
वर्ष- 2017: 3 हत्या, 18 बलात्कार, 36 शीलभंग, 46 अपहरण, 2 छेड़छाड़, 62 महिला उत्पीड़न, 12 चेन स्नेचिंग, 19 पर्स स्नेचिंग, 5 दहेज हत्या की घटनाएं हुईं।
वर्ष- 2016: 5 हत्या, 11 बलात्कार, 25 शीलभंग, 31 अपहरण, 2 छेड़छाड़, 90 महिला उत्पीड़न, 18 चेन स्नेचिंग, 12 पर्स स्नेचिंग, 10 दहेज हत्या की घटनाएं हुईं।

महत्वपूर्ण अपराधों के (एक जनवरी 2018 से 31 जनवरी 2018) तक के आंकड़े

वर्ष- 2018: 4 डकैती, 4 लूट, 6 हत्या, 11 बलवा, 67 गृहभेदन, 0 रोड होल्डप, 170 वाहन चोरी, 271 कुल चोरी, 0 फिरौती के लिए अपहरण, 37 अन्य अपहरण, 1 दहेज हत्या, 7 बलात्कार, 1181 कुल मुकदमें दर्ज हुए।
वर्ष- 2017: 1 डकैती, 22 लूट, 9 हत्या, 21 बलवा, 77 गृहभेदन, 0 रोड होल्डप, 263 वाहन चोरी, 411 कुल चोरी, 0 फिरौती के लिए अपहरण, 40 अन्य अपहरण, 5 दहेज हत्या, 16 बलात्कार, 1400 कुल मुकदमें दर्ज हुए।
वर्ष- 2016: 1 डकैती, 6 लूट, 6 हत्या, 11 बलवा, 53 गृहभेदन, 0 रोड होल्डप, 190 वाहन चोरी, 274 कुल चोरी, 0 फिरौती के लिए अपहरण, 29 अन्य अपहरण, 10 दहेज हत्या, 7 बलात्कार, 1126 कुल मुकदमें दर्ज हुए।

महत्वपूर्ण अपराधों के (एक फरवरी 2018 से 28 फरवरी 2018) तक के आंकड़े

वर्ष- 2018: 0 डकैती, 1 लूट, 6 हत्या, 12 बलवा, 49 गृहभेदन, 0 रोड होल्डप, 212 वाहन चोरी, 318 कुल चोरी, 0 फिरौती के लिए अपहरण, 44 अन्य अपहरण, 1 दहेज हत्या, 16 बलात्कार, 1258 कुल मुकदमें दर्ज हुए।
वर्ष- 2017: 0 डकैती, 12 लूट, 12 हत्या, 23 बलवा, 83 गृहभेदन, 0 रोड होल्डप, 221 वाहन चोरी, 323 कुल चोरी, 0 फिरौती के लिए अपहरण, 49 अन्य अपहरण, 5 दहेज हत्या, 18 बलात्कार, 1290 कुल मुकदमें दर्ज हुए।
वर्ष- 2016: 0 डकैती, 10 लूट, 20 हत्या, 18 बलवा, 59 गृहभेदन, 0 रोड होल्डप, 225 वाहन चोरी, 344 कुल चोरी, 0 फिरौती के लिए अपहरण, 31 अन्य अपहरण, 10 दहेज हत्या, 11 बलात्कार, 1342 कुल मुकदमें दर्ज हुए।

अनुसूचित जाति/जनजाति उत्पीड़न के (एक जनवरी 2018 से 31 जनवरी 2018) तक के आंकड़े

वर्ष- 2018: 1 हत्या, 0 आगजनी, 2 बलात्कार, 0 गंभीर चोट, 8 अन्य हस्तक्षेपीय अपराध, 8 अनुसूचित जाति/जन जाति अधिनियम, 0 नागरिक सुरक्षा अधिनियम, 19 कुल अपराध हुए।
वर्ष- 2017: 2 हत्या, 0 आगजनी, 4 बलात्कार, 0 गंभीर चोट, 19 अन्य हस्तक्षेपीय अपराध, 21 अनुसूचित जाति/जन जाति अधिनियम, 0 नागरिक सुरक्षा अधिनियम, 46 कुल अपराध हुए।
वर्ष- 2016: 0 हत्या, 0 आगजनी, 1 बलात्कार, 0 गंभीर चोट, 17 अन्य हस्तक्षेपीय अपराध, 12 अनुसूचित जाति/जन जाति अधिनियम, 0 नागरिक सुरक्षा अधिनियम, 32 कुल अपराध हुए।

अनुसूचित जाति/जनजाति उत्पीड़न के (एक फरवरी 2018 से 28 फरवरी 2018) तक के आंकड़े

वर्ष- 2018: 0 हत्या, 0 आगजनी, 1 बलात्कार, 1 गंभीर चोट, 13 अन्य हस्तक्षेपीय अपराध, 9 अनुसूचित जाति/जन जाति अधिनियम, 0 नागरिक सुरक्षा अधिनियम, 24 कुल अपराध हुए।
वर्ष- 2017: 1 हत्या, 0 आगजनी, 3 बलात्कार, 1 गंभीर चोट, 15 अन्य हस्तक्षेपीय अपराध, 9 अनुसूचित जाति/जन जाति अधिनियम, 0 नागरिक सुरक्षा अधिनियम, 29 कुल अपराध हुए।
वर्ष- 2016: 2 हत्या, 1 आगजनी, 2 बलात्कार, 1 गंभीर चोट, 10 अन्य हस्तक्षेपीय अपराध, 3 अनुसूचित जाति/जन जाति अधिनियम, 0 नागरिक सुरक्षा अधिनियम, 18 कुल अपराध हुए।

निरोधात्मक कार्यवाही के (एक जनवरी 2018 से 31 जनवरी 2018) तक के आंकड़े

वर्ष- 2018: 54 शस्त्र अधिनियम, 20 जुआ अधिनियम, 20 एनडीपीएस, 98 आबकारी अधिनियम, 65 गुंडा अधिनियम, 7 गैंगेस्टर अधिनियम, 0 रासुका अधिनियम, 4 गौ वध अधिनियम, 41 आईटी एक्ट, 3 आवश्यक वस्तु अधिनियम, 9 पॉक्सो एक्ट, 15486 अन्य अधिनियम, 15807 कुल निरोधात्मक कार्यवाही की गईं।
वर्ष- 2017: 70 शस्त्र अधिनियम, 12 जुआ अधिनियम, 8 एनडीपीएस, 116 आबकारी अधिनियम, 148 गुंडा अधिनियम, 13 गैंगेस्टर अधिनियम, 0 रासुका अधिनियम, 1 गौ वध अधिनियम, 40 आईटी एक्ट, 0 आवश्यक वस्तु अधिनियम, 5 पॉक्सो एक्ट, 24422 अन्य अधिनियम, 24835 कुल निरोधात्मक कार्यवाही की गईं।
वर्ष- 2016: 15 शस्त्र अधिनियम, 11 जुआ अधिनियम, 9 एनडीपीएस, 38 आबकारी अधिनियम, 26 गुंडा अधिनियम, 2 गैंगेस्टर अधिनियम, 0 रासुका अधिनियम, 1 गौ वध अधिनियम, 41 आईटी एक्ट, 0 आवश्यक वस्तु अधिनियम, 4 पॉक्सो एक्ट, 14500 अन्य अधिनियम, 14747 कुल निरोधात्मक कार्यवाही की गईं।

निरोधात्मक कार्यवाही के के (एक फरवरी 2018 से 28 फरवरी 2018) तक के आंकड़े

वर्ष- 2018: 38 शस्त्र अधिनियम, 25 जुआ अधिनियम, 23 एनडीपीएस, 81 आबकारी अधिनियम, 49 गुंडा अधिनियम, 8 गैंगेस्टर अधिनियम, 0 रासुका अधिनियम, 0 गौ वध अधिनियम, 35 आईटी एक्ट, 1 आवश्यक वस्तु अधिनियम, 11 पॉक्सो एक्ट, 15536 अन्य अधिनियम, 15807 कुल निरोधात्मक कार्यवाही की गईं।
वर्ष- 2017: 34 शस्त्र अधिनियम, 6 जुआ अधिनियम, 4 एनडीपीएस, 74 आबकारी अधिनियम, 53 गुंडा अधिनियम, 12 गैंगेस्टर अधिनियम, 2 रासुका अधिनियम, 1 गौ वध अधिनियम, 30 आईटी एक्ट, 0 आवश्यक वस्तु अधिनियम, 11 पॉक्सो एक्ट, 24608 अन्य अधिनियम, 24835 कुल निरोधात्मक कार्यवाही की गईं।
वर्ष- 2016: 29 शस्त्र अधिनियम, 10 जुआ अधिनियम, 9 एनडीपीएस, 20 आबकारी अधिनियम, 16 गुंडा अधिनियम, 1 गैंगेस्टर अधिनियम, 0 रासुका अधिनियम, 3 गौ वध अधिनियम, 13 आईटी एक्ट, 1 आवश्यक वस्तु अधिनियम, 11 पॉक्सो एक्ट, 14634 अन्य अधिनियम, 14747 कुल निरोधात्मक कार्यवाही की गईं।

ये भी पढ़ें- चार महीने का प्यार: पत्नी की हत्या कर भागे पति ने खुद को गोली से उड़ाया

ये भी पढ़ें- MBBS की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं को बदलवाने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- विभूतिखंड में व्यापारी को सिर मारी गई गोली, आरोपी गिरफ्तार

Related posts

वीडियो: मेरठ में 15 घंटे के भीतर फिर डबल मर्डर से सनसनी!

Sudhir Kumar
7 years ago

अखिलेश की रैली में आने वाली महिलाओं को मिलेंगे पेटीकोट और ब्लाउज!

Rupesh Rawat
8 years ago

मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए की बैठक

Desk
3 years ago
Exit mobile version