Uttar Pradesh Top News Till 11 Am 2 Nov 2018 | UP News
लखनऊ- अपट्रॉन की गोमतीनगर बैराज वाली जमीन बेचने की साजिश, शासन ने इस जमीन का ब्यौरा मांगा है, अपट्रॉन की जमीन को निजी बिल्डर को बेचने की तैयारी, 2013 में शालीमार की चंगुल से बची थी जमीन, शासन ने जमीन बेचने की प्रक्रिया शुरू की, नगर विकास विभाग ने जमीन का ब्यौरा मांगा, बेशकीमती,अरबों की प्रॉपर्टी है अपट्रॉन की जमीन, 2013 में भी इस जमीन को लेकर साजिश हुई थी, जमीन पर अपट्रॉन,नगर निगम का मालिकाना हक, क्या शालीमार बिल्डर पर मेहरबानी की तैयारी ?
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]Uttar Pradesh Top News Till 11 Am 2 Nov 2018 | UP News[/penci_blockquote]
➡ लखनऊ- शिक्षक भर्ती घोटाले पर जांच को लेकर हाहाकार, सीबीआई जांच को लेकर हाहाकार मचा, टीचर भर्ती में हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच करा दी, पहली बार सीबीआई जांच के आदेश हुए हैं, 3 महीने में सीबीआई जांच पूरी करेगी, हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा विभाग की बखिया उधेड़ी,भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों में डूबा है विभाग, जिन पर आरोप थे उन्ही से जांच कराई गई थी, हाईकोर्ट का आदेश के बाद सरकार का फैसला, मौजूदा फैसले को कोर्ट में चुनौती देंगे, डबल बेंच में फैसले के खिलाफ अपील होगी, हाईकोर्ट का आदेश आते ही सीबीआई सक्रिय हुई, प्रारंभिक सूचनाएं जुटाना सीबीआई ने शुरू की, यूपी में 68500 टीचरों की भर्ती में गोलमाल, हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए।
➡ लखनऊ- हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के 6 कारण गिनाएं, आरोप नम्बर 1- अफसरों और जांच एजेंसी भ्रष्ट, आरोप नम्बर 2- जांच में योग्य,लेकिन नौकरी नहीं दी, आरोप नम्बर 3- आरोपियों को ही जांच का जिम्मा, आरोप नम्बर 4- सरकारी सेवा में सियासी विचार, आरोप नम्बर 5- भ्रष्टाचार पकड़ा तो कॉपियां फाड़ी, आरोप नम्बर 6– परीक्षा एजेंसी पर FIR क्यों नहीं? , HC ने विज्ञापन जारी होने की तिथि से जांच को कहा, 23 जनवरी 2018 को निकला था विज्ञापन, CBI को सभी दस्तावेज सौंपनें का सरकार को आदेश।
➡ लखनऊ- 194 करोड़ से महिलाओं के लिए निर्भय बनेगी राजधानी, केन्द्र ने उत्तर प्रदेश के लिए जारी किया निर्भया फंड, बनेंगे पिंक टॉयलेट और महिला पुलिस चौकियां, ब्लैक स्पॉट,कम रोशनी वालों स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें, फीडिंग और चेकिंग रूम की भी रहेगी सुविधा।
➡ लखनऊ- यूपीएसआरटीसी दिल्ली भेजेगा 50 बसें, दीपावली को लेकर यूपीएसआरटीसी का फैसला, दिल्ली से लखनऊ आने वालों को मिलेगी सुविधा, ट्रेन में टिकट न मिलने से परेशान हैं लोग।
➡ लखनऊ- होम्योपैथी में 3 विषयों में अनुमति मिली, 3 विषयों में एमडी पाठ्यक्रम की अनुमति, आयुर्वेद,यूनानी,होम्योपैथी में प्रवेश का मौका, 3 से 9 नवम्बर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, यूपी में पहली बार शुरू होगी पीजी में पढ़ाई।
➡ लखीमपुर खीरी- दिवाली नजदीक आते ही आया संकट, दीवाली पर आफत में है उल्लू की जान, तस्करी को लेकर उल्लू आफत में, धनवर्षा, तंत्र मंत्र को लेकर होती है तस्करी, बड़े बाजारों में महंगे बेचे जाते है उल्लू, खतरे को देखते हुए दुधवा में अलर्ट किया गया, तस्करों को रोकने के लिए पेट्रोलिंग की गई तेज।
➡ बस्ती- श्रीराम के लिए अयोध्या में आवास की मांग, श्रीराम के लिए प्रधानमंत्री आवास की मांग की, भाजपा कार्यकर्ता ने अयोध्या में आवास की मांग की, आवास दीलाने के लिए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, बीजेपी जिला संयोजक ने पत्र, ट्विटर से पीएम को दी जानकारी, सोशल मीडिया पर जमकर मिल रहे लाइक,कमेंट्स।
➡ आगरा- रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा आज आगरा में, समता एक्सप्रेस से 11.10 पर पहुंचेंगे आगरा कैंट, MSME के कार्यक्रम में मनोज सिन्हा होंगे शामिल, 2 बजे कोठी मीना बाजार मैदान पर कार्यक्रम
➡ बुलंदशहर- युवक की गोली मारकर हत्या से सनसनी, जन्मदिन समारोह में युवक की हत्या की, कहासुनी के बाद की गई युवक की हत्या, साजिश के तहत युवक की हत्या कराने का आरोप, ठेकेदार पर हत्या करने का लगा आरोप, ठेकेदार 2 साल से काम का नहीं दे रहा था पैसा, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया, खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के अहीरपाड़ा की घटना।
➡ मुजफ्फरनगर- पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़, 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, इनामी बदमाश सोनू गोली लगने से घायल, मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल, घायलो को इलाज के लिए भेजा अस्पताल, भोपा थाना क्षेत्र विलायत नगर के पास मुठभेड़।
➡ लखीमपुर खीरी- नदी से निकल मगरमच्छ घर में घुसा, घर में मौजूद लोगो में मची अफरा तफरी, ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना, वनकर्मियों ने मगरमच्छ काबू में किया, मगरमच्छ को वनकर्मियों ने नदी में छोड़ा, निघासन के बोधिया खुर्द का मामला।
➡ लखीमपुर खीरी- चोरों ने एटीएम लूटने की कोशिश की, पुलिस को शहर में चोरों ने दी बड़ी चुनौती, गैस कटर से शटर काट अंदर घुसे चोर, मशीन को भी काटने का किया प्रयास, सीसीटीवी पर केमिकल डाल किया खराब, एटीएम का सायरन बजा तो भागे चोर, शहर के सीतापुर रोड स्थित PNB एटीएम का मामला।
➡ महोबा- डाक घर में शातिर चोरों ने की चोरी, चोरी की वारदात से पुलिस में हड़कंप, लाखों के सरकारी धन पर किए हाथ साफ, नागरिक ने कल कराई थी 5 लाख की आरडी, डाकघर में लाखों की नकदी जमा होने का पुलिस का अनुमान, चरखारी कोतवाली के ड्योडी दरवाजे की घटना।
➡ महोबा- नाले में व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, गंभीर हालत में नाले में पड़ा मिला था व्यक्ति, पुलिस ने आनन फानन में पहुंचाया था अस्पताल, डाक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित किया, महोबा मुख्यालय के हिन्द टायर वाली गली का मामला।
➡ मुजफ्फरनगर- तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, चालक,क्लीनर पलटे ट्रक के केबिन में फंसे, घंटो तक चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन, दोनों को ट्रक से बाहर निकाला गया, 2 की हालत गंभीर मेरठ रेफर किया गया, खतौली के NH -58 बुढ़ाना रोड फ्लाईओवर की घटना।
➡ बागपत- पुलिस चौकी के पास युवक की बेरहम पिटाई, आधा दर्जन दबंगों ने युवक को जमकर पीटा, हाइवे पर लात घूसों और डंडों से जमकर पीटा, युवक मांगता रहा रहम की भीख दबंग पीटते रहे, दबंगों ने युवक से पैर पकड़वाकर मंगवाई माफी, दबंगों ने पिटाई के वीडियो बनाकर किया वायरल, बागपत के क्षेत्र के सरूरपुर गांव का मामला।
➡ उन्नाव- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनेगी जनता, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की प्रदर्शनी, प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगी केंद्री मंत्री निरंजन ज्योति, केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति करेंगी अवलोकन, पीएम मोदी के दिल्ली के कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारण, सांसद साक्षी महाराज, स्पीकर हृदय नारायण दीक्षित रहेंगे मौजूद, मंत्री सत्यदेव पचौरी समेत जिले के सभी विधायक रहेंगे मौजूद, कार्यक्रम में 4 हजार से ज्यादा लोगों के बैठने का इन्तजाम, जीआईसी ग्राउंड में आज होगा बड़ा कार्यक्रम।
➡ बहराइच- 1.15 लाख पेड़ बचाने के लिए बनेंगे फ्लाईओवर, इस मामले में शासन को सर्वे रिपोर्ट भेजी गई है, रूपईडीहा में भारत-नेपाल सीमा पर बन रही सड़क, नोमेंस लैंड के समानांतर बनाई जा रही सड़क, 510 किलोमीटर सड़क का होना है निर्माण, पेड़ों को बचाने के लिए फ्लाईओवर ही रास्ता है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]