उत्तर प्रदेश में कानून बनाने वाले ही कानून की धज्जियाँ उड़ाते दिखे। मामला लखनऊ में स्थित कपूरथाला चौराहे के पास नीरा नर्सिंग होम के सामने का है।

  • जहाँ पर तैनात दो पुलिस के कर्मचारी अपनी आँखों के सामने यातायात के नियमों का उलंघन होते हुए देख रहे हैं।
  • नीरा नर्सिंग होम के तिराहे पर वन वे है मगर वहां पर पुलिस के कर्मचारी होते हुए लोग बेख़ौफ़ होकर यातायात के नियमों का मजाक उड़ा रहे हैं।
  • पिक्चर में एक चार पहिया वाहन जिसका नंबर UP-32FY 7392 है एक वन वे रूट से आ रही है जिधर से यातायात पुलिस ने प्रवेश वर्जित कर रखा है।

Uttar Pradesh Traffic Police One Way Route

  • वही एक पुलिस कर्मी खुद गाड़ी चलाकर वन वे नियम का मजाक उड़ा रहा है।

Lucknow Traffice Police

  • वही दूसरी तरफ से जहाँ पर प्रवेश वर्जित होने का बोर्ड लगा हुआ है, इसके बावजूद लोग बिना किसी डर के इस नियम को तोड़ते हुए दिख रहे हैं।
  • जब कानून बनाने वाले खुद ही कानून तोड़ेंगे तब आम जनता से कानून का पालन करने के लिये कैसे कहेंगें ये कानून के रखवाले।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें