प्रदेश के 50 हजार गांवों को 8000 बसों से जोड़ने की योजना पर परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्र देव सिंह ने रोडवेज व ट्रांसपोर्ट अफसरों के साथ बैठक कर गहन विचार-विमर्श किया।
- उन्होंने शनिवार को सीएम के सामने विभाग की कार्ययोजना के प्रजेंटेशन से पहले सभी पक्षों से खुलकर बात की।
- हालांकि बीएस-4 बसों की उपलब्धता में कमी इस योजना में बाधक बन सकती है।
लोक संकल्प पत्र को पहना रहे अमलीजामा
- परिवहन राज्यमंत्री ने बीजेपी के लोक संकल्प पत्र को अमलीजामा देने के लिए हर तरह से तैयारी करने के आदेश दिए।
- उन्होंने यूपी के 50 हजार गांवों को रोडवेज बसों से जोड़ने की पूरी कार्ययोजना पर मंथन किया।
- इसके लिए औसतन 2000 बसें हर साल चलाई जाएंगी।
- जिससे चार साल में ज्यादातर गांव शहरों से कनेक्ट हो जाएंगे।
- इसके लिए सरकार को करीब आठ हजार बसों की जरूरत पड़ेगी।
- अगर इसके बावजूद भी कुछ गांव छूट जाते हैँ तो अगले चुनाव से पहले उन्हें भी बस सेवाओं से जोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।
- उन्होंने निगम के अध्यक्ष प्रवीण कुमार, प्रमुख सचिव आराधना शक्ला, एमडी के. रविन्द्र नायक के साथ ही डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर्स व आरटीओ और रीजनल मैनेजर्स के साथ भी बैठक की।
- परिवहन राज्यमंत्री प्रदेश भर के हर आरटीओ दफ्तरों के आसपास वर्षों से जमे दलालों को हटाने के आदेश दिए।
- ताकि आम लोगों के काम आसानी से हो सके।
- उन्होंने अफसरों से कहा कि वह खुद औचक निरीक्षण करेंगे और इस मामले में वह कोई भी बहानेबाजी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#2000 buses
#2000 बस
#50 thousand villages
#50 हजार गांव
#8000 buses
#8000 बस
#every year
#Independent Charge
#Independent Dev Singh
#Lok Sankalp Patra
#Minister of State for Transportation
#transport department
#UP Transport Department
#परिवहन राज्यमंत्री
#परिवहन विभाग
#लोक संकल्प पत्र
#स्वतंत्र देव सिंह
#स्वतंत्र प्रभार
#हर साल
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.