लखनऊ: पहली बार परिवहन निगम अपनी बचत से ले रहा 1350 बसें- प्रमुख सचिव परिवहन
Shivani Awasthi
अंतर्राज्यीय बस सेवाओं को सुगम एवं सुंदर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड राज्य के मध्य पारस्परिक परिवहन समझौते पर हस्ताक्षर होना है. इसके लिए प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत मौजूद है.
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य के मध्य परिवहन समझौता आज.
मुख्यमंत्री योगी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के मध्य होगा प्रादेशिक समझौता.
इस मौके पर प्रमुख सचिव परिवहन आराधना शुक्ला भी मौजूद.
प्रमुख सचिव परिवहन आराधना शुक्ला का बयान
ये पहली बार है जब परिवहन निगम 1350 बसों को अपनी बचत से ले रहा है.
प्रदूषण को देखते हुए 250 नई सीएनजी बस परिवहन विभाग खरीदेगा.
उत्तर प्रदेश में पहली बार ई-चालान का काम शुरू हुआ है
पूरे देश मे पिंक बस सेवा सबसे पहले उत्तर प्रदेश में शुरू हुई है