आज 63वें नेशनल फिल्म अवार्ड की घोषणा की गई। पहली बार राज्यों में फिल्म पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गुजरात को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली राज्य का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा प्रदेश सरकार के सिंगल विंडो क्लीयरेंस और फिल्म निर्माण को प्रोत्साहन देने के चलते उत्तर प्रदेश को विशेष रूप से बेस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट बताया गया। जिसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर जताई ख़ुशी व्यक्त की है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने फिल्म उद्योग को लोकप्रिय बनाने, स्वस्थ सिनेमा संस्कृति का विकास और राज्य में फिल्म उद्योग के लिए व्यापक आधार बनाने के लिए वर्ष 2015 में फिल्म निर्माता, फिल्म निर्देशक और कलाकारों को प्रोत्साहित करने की पहल शुरू की थी। इसके तहत प्रदेश में फिल्म निर्माताओं को आर्थिक सहायता और शूटिंग के लिए सुविधाएं देने की कवायद शुरू की। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माता और निर्माताओं को पुरूस्कार वितरण की व्यवथा और फिल्म सोसाइटीज को समर्थन को समर्थन देने का प्रावधान भी किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लगातार मनोरंजन कर में भी छूट देती रही है। प्रदेश सरकार ने आम लोगों तक उच्च श्रेणी की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों की पहुँच बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल प्रदेश में फिल्मोत्सव के आयोजन का भी प्रावधान किया हुआ है।