Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सऊदी अरब में फंसा यूपी का युवक, वीडियो बना कर मांगी सुषमा स्वराज से मदद

uttar pradesh youth

uttar pradesh youth

तेल की दौलत से मालामाल सऊदी अरब दुनिया भर के लाखों कामगारों की मंज़िल रहा है लेकिन आजकल वहां हज़ा भारतीय मज़दूर फ़ाक़ाकशी को मजबूर हैं। भारत से लोग रोजगार की तलाश में विदेशी राज्य सऊदी अरब जाते हैं और वहां जाकर फंस जाते हैं। कुछ ऐसा ही हाल उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के निवासी कालाधर सिंह के साथ हुआ है जो पैसे कमाने के उद्देश्य से गए थे लेकिन वहां जाकर उनके काफी बुरे हालत हो गए हैं। ऐसे में उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से खुद को बचाने के लिए गुहार लगाई है।

पैसे कमाने के चक्कर में फंसा भारतीय :

उत्तर प्रदेश के कालाधर सिंह पिता स्व0 नथूनी प्रसाद सिंह ग्राम गांगीटिकर पोस्ट किशुनदेवपुर जिला कुशीनगर के स्थायी निवासी है। वे साल 2015 में सऊदी अरब गए थे और वहां पर एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। उसके बाद उसके कपिल की मृत्यु होने के बाद वह पूरी तरह बेरोजगार हो गया। इस दौरान उसने भारत वापसी की तमाम कोशिश की लेकिन उसे कोई सफलता हासिल नहीं हुई है। रियाद में स्थित भारतीय एम्बेसी से कोई सहायता नही मिली है। उसका आरोप है कि वे लोग उसे वहां से भगा देते थे।

भीख मांगने को मजबूर हुआ युवक :

पीड़ित कालधर सिंह रोजगार के अभाव में भीख मांगने को मजबूर हो गया है। इधर धन के अभाव में उसके परिजनों का बुरा हाल है। वे सभी दर-दर के ठोकरे खाने को मजबूर हो गए हैं। पीड़ित की पत्नी बीमार है, उसके 4 बेटियों और एक बेटे की पढ़ाई छूट गयी है। युवक की 40 वर्षीया पत्नी सरोज बेटी रागिनी , अंतिमा ,श्रुति व सृष्टि एवम बेटे प्रतिबिंब का रो रोकर बुर हाल है। ऐसे में पीड़ित ने मीडिया के माध्यम से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से उसकी मदद की गुहार लगाई है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

थाना परिसर के पास मिला नवजात शिशु का मिला शव, सुरसा थाने के पास रखी गुमटी के पास मिला शव,शव मिलने से सनसनी,पुलिस ने शव को लिया कब्जे में।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

सीतापुर: युवक की गोली मारकर हत्या

Shiv Vishwakarma
6 years ago

सरायलखंशी थाना क्षेत्र के काझा गांव के 2 युवकों ने फेसबुक पर अवैध तमंचे के साथ फोटो था डाला, पुलिस ने किया दोनो युवकों को किया गिरफ्तार हालांकि नहीं है कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड लेकिन तमंचा बनाने की फैक्टरी और कई अवैध अधबने तमंचा भी हुए बरामद.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version