उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन में मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि देने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत मुज़फ्फरनगर पहुंचे जहां रामपुर तिराहे पर स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
- मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बताया की मुज़फ्फरनगर से हमारे बहुत से रिश्ते है।
- मगर एक ऐसी भावना का रिश्ता बन गया जो बहुत ही दुखद है।
- उन्होंने कहा कि हमने यहां बहुत कुछ झेला जो त्रास्दी भुगती ये उसकी एक याद भी है ।
- ये त्रासदी उत्तराखंड के आंदोलनकारियों पर उस दिन आई जो दिन दुनिया के सबसे बड़े मनुष्य का जन्मदिन था ।
- जो शांति और अहिंसा के पुजारी थे।
- उस दिन हमे कई तरह की हिंसा का शिकार होना पड़ा ।
- हम मुज़फ्फरनगर और आसपास के गांव वालो के आभारी है।
- जिन्होंने तकलीफ के समय न केवल आगे आकर संरक्षण दिया मदद की और जो मानवीय मूल्य है उन की रक्षा के लिए लोग आगे आये।
- उसके लिए मुज़फ्फरनगर और आसपास के गांव वालो का धन्यवाद करता हूं।
उत्तराखण्ड स्टिगं मामले में फंसे सीएम हरीश रावत पहुंचे सीबीआई मुख्यालय!
इस वक्त पूरा राष्ट्र सेना के साथ हैः
- पाकिस्तान पर हुई कार्यवाही पर मुख्यमंत्री ने कहा की पूरा राष्ट्र इस कार्यवाही के साथ है सेना के साथ है।
- हमारी सेना ने हमेशा देश के मान ओर गौरव को बढ़ाया है।
- जब भी देश को आवश्यकता पड़ी है उन्होंने आगे बढ़कर कदम उठाया है।
- इस मोके पर प्रधानमंत्री जी को भी की सेना ने इतना बहादुरी का कदम उठाया है उसके लिए बहुत बहुत बधाई देता हूँ।
- इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्य मंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के लिए पेंशन योजना देने की घोषणा करते हुए उत्तराखंड के कई जनपदों में शहीद स्मार्क बनाने की बात कही ।