उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावो में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। यूपी के सियासी हालात देखते हुए कयास लगाए जा रहे है कि जल्द ही चुनावों की घोषणा हो सकती है। इसी कारण चुनाव को देखते हुए समाजवादी सरकार ने भी सूबे की जनता को अपनी तरफ करने की तैयारी कर ली है।
33 जिलों की 40 लाख महिलायें बनेंगी डिजिटल :
- सरकार ने 33 जिलों 27 हजार गांवों की 40 लाख महिलाओं को इंटरनेट की ट्रेनिंग देने के तैयारी की है।
- मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने कहा कि 27 हजार गांवों की महिलाओं को इंटरनेट साथी कार्यक्रम के प्रशिक्षित किया जाएगा।
- इस योजना के लिए 7300 स्थानीय महिलाओं को इंटरनेट साथी हेतु चयनित कर उनको प्रशिक्षित किया जायेगा।
- प्रशिक्षित होने के बाद वे अपने गाँव की महिलाओं को इसकी ट्रेनिंग देंगी।
यह भी पढ़े : सीएम पहुंचे राजभवन, हो सकता है बड़ा फैसला!
- साथ ही प्रशिक्षण के बाद चयनित इंटरनेट साथी महिलाओं को डिजिटल रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराये जायेंगे।
- यह इंटरनेट ट्रेनिंग प्रोग्राम टाटा ट्रस्ट और गूगल इंडिया के संयुक्त सहयोग से किया जा रहा है।
- बहराइच के 20 स्कूलों में कक्षा 5 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा दिसम्बर से दी जाएगी।
- इसके साथ 3 से 6 साल तक के 3 हजार बच्चों को स्कूल की तैयारी के लिए प्रारंभिक शैक्षिक गतिविधियों की तैयारी कराई जाएगी।
यह भी पढ़े : अभिनेता रजा मुराद ने की सीएम अखिलेश से उनके आवास पर मुलाकात!