उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की तारीखें चुनाव आयोग द्वारा जल्द ही घोषित होने वाली है। इसी कारण प्रदेश सरकार ने चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती करने का फैसला लिया है। इनमें ज्यादातर पद 31 मार्च को शिक्षको की रिटायरमेंट के बाद से खाली है।
12 हजार पदों पर होगी भर्ती :
- शिक्षा विभाग ने परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 12 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव सरकार को भेजा है।
- बीते दिनों मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी 4 हजार उर्दू शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी।
- इसी कारण शिक्षा परिषद द्वारा भेजे प्रस्ताव में 12 हजार रिक्त पदों में से 4 हजार उर्दू शिक्षक के पद में बदलने की बात कही गयी है।
- बाकी शेष 8 हजार पदों पर सामान्य प्रक्रिया द्वारा भर्ती होगी।
- इन सभी पदों पर भर्ती के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण बीटीसी/विशिष्ट बीटीसी अभ्यर्थी ही उम्मीदवार माने जाएंगे।
यह भी पढ़े : अखिलेश के विकास रथ ने लखनऊ की थामी रफ़्तार!
- उर्दू शिक्षकों के लिए उर्दू बीटीसी योग्यताधारी और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से डिप्लोमा इन टीचिंग उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।
- इसके पहले प्रदेश सरकार ने वर्ष 2013 में उर्दू शिक्षकों के 4280 पदों पर भर्ती की थी।
- सर्व शिक्षा अभियान के तहत वर्ष 2011-12 में 9974 प्राथमिक स्कूलों में 19948 पद बनाए गए।
- इन सभी शिक्षकों के 19948 नये पदों में से 3500 पदों को सहायक अध्यापक (उर्दू भाषा) में बदला गया था।
यह भी पढ़े : यूपीः 9 आईपीएस अफसरों का तबादला!