Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊ से देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी

vande-bharat-express-between-lucknow-and-dehradun

vande-bharat-express-between-lucknow-and-dehradun

लखनऊ से देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी

लखनऊ से देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी चल रही है। यह ट्रेन उत्तर रेलवे के हिस्से में रहेगी, जो पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन से चलाई जाएगी। ट्रेन सुबह देहरादून को जाएगी और रात में लखनऊ में वापस आ जाएगी। इससे एक दिन में देहरादून जाकर लौटा जा सकेगा। इस नवरात्र में समय सारणी और किराये की घोषणा हो सकती है।

ट्रेन की विशेषताएं

वंदे भारत एक्सप्रेस में आठ कोच होंगे, जिनमें चेयरकार और एक्जीक्यूटिव चेयरकार की सुविधाएं होंगी। ट्रेन का रूट लखनऊ से हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद, लक्सर, हरिद्वार, और देहरादून तक होगा। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इस यात्रा में पांच ठहराव स्थापित किए गए हैं। ट्रेन किराया 1200 से 18 00 रुपये के बीच की संभावित है।

लखनऊ वासियों को होगी सुविधा

यह फैसला उत्तराखंड के लोगों की मांग के आधार पर किया गया है। लखनऊ में लगभग पांच लाख उत्तराखंड के लोग रहते हैं और उनकी यात्रा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस उपयुक्त होगी। वर्तमान में लखनऊ से देहरादून के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है और अन्य शहरों से चलने वाली ट्रेनें लखनऊ से होकर गुजरती है। हावड़ा-दून एक्सप्रेस को ऋषिकेश ले जाने का फैसला लिया गया है, जिससे कि इससे होने वाली समस्याएं कम होंगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने के फायदे

  • एक दिन में देहरादून जाकर लौटने की सुविधा मिलेगी।
  • लखनऊ और देहरादून के बीच की दूरी कम होगी।
  • यात्रा में सुविधा और आराम मिलेगा।
  • पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

लखनऊ से देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने से यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। इससे एक दिन में देहरादून जाकर लौटने की सुविधा मिलेगी। साथ ही, यात्रा में सुविधा और आराम भी मिलेगा। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

Related posts

उन्नाव रेप केस पर हाईकोर्ट सख्त: विधायक को गिरफ्तार करने के निर्देश

Sudhir Kumar
7 years ago

डॉ हर्षवर्धन की चिट्ठी के बाद रामदेव ने वापस लिया बयान

Desk
3 years ago

NIFT में दो दिवसीय क्राफ्ट मेले का आयोजन

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version