वाराणासी :खास किस्म के सीटी से बढ़ाया जा सकेगा ऑक्सीजन लेवल ।
https://youtu.be/cuWbQ-kLySc
वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजो को ज़्यादातर भारत मे मौत ऑक्सीजन लेवल कम होने से हो रही है। वाराणासी में अब तक 600 से अधिक मरीजो की कोरोना से मौत हो चुकी है , रिपोर्ट के अनुसार यह मौते या तो अन्य बीमारियों के पहले से होने की वजह या फिर ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण हुई। वाराणसी में ऑक्सीजन लेवल बढाने के लिए तरह – तरह के चिकित्सक मशीन इन दिनों बाजारों में खूब बिक रही है लेकिन इन सबके बीच ऑक्सीजन को बढ़ाने के लिए वाराणसी में एक खास सीटी का उपयोग लोग करते दिख रहे है। यह सीटी आम दिनों में बच्चों के खेलने का खिलौने के लिए लोग खरीदारी करते लेकिन अब यही खिलौना लोगो का ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने का कार्य कर रहा है। वाराणसी में इस खास सीटी वाले खिलौने की डिमांड बढ़ गई है। लोगो की माने तो इस खिलौने से ऑक्सीजन लेवल सही रहता है , जिसको देखते हुए इसकी डिमांड काफ़ी बढ़ गया है। यही वजह है कि यह खिलौना जो आम दिनों में 50 से 60 रुपए में बिकता था वह आज सैकड़ो में बिक रहा है। बहरहाल जो भी हो लेकिन यह खिलौना आज लोगो के ऑक्सीजन लेवल को बढाने में काफी कारगर साबित हो रहा है।
Report : Vivek