वाराणसी: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज जिला मुख्यालय पर हाथरस में पीड़ित परिवार को वाई श्रेणी की सुरक्षा तथा गुड़िया का केस गैर भाजपा राज में चलाया जाए वह सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट जज की निगरानी में कराने के संबंध मैं व साथ ही साथ कल हाथरस में आप के राज्यसभा सांसद माननीय संजय सिंह के ऊपर स्याही फेंकने के विरोध तथा बिजली विभाग के निजी करण के विरोध में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी वाराणसी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।
जिसमें आप कार्यकर्ताओं का कहना है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना ने योगी सरकार पर बड़ा सवाल खड़ा किया है योगी सरकार की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि प्रदेश की 24 करोड़ जनता सुरक्षित रहे लेकिन योगी सरकार रक्षक की जगह भक्षक बन गई है हाथरस में हुई घटना इसी का जीता जागता उदाहरण है यह गुड़िया और पीड़ित परिवार को न्याय की जगह प्रदेश सरकार द्वारा डराया धमकाया जा रहा है।
मौके पर पहुंचे कचहरी चौकी इंचार्ज ने आम आदमी पार्टी द्वारा दिए जा रहे राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन को लेते हुए आश्वासन देने की बात कही। जिसमें मुख्य रुप से आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष कैलाश पटेल वह उनके दर्जनों पर कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट: विवेक पांडे