#वाराणसी: रामनगर अमृत महोत्सव के अंतर्गत वृहत पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल हुई अनुराधा पौडवाल।
रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के तत्वावधान में स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत अमृता देवी स्मृति प्रकृति पूजन एवं वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध संगीतज्ञ भारत के चतुर्थ सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित पद्मश्री श्रीमती अनुराधा पौडवाल जी ने कहा की मैंने भी पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए बहुत काम किया है तथा गांव को गोद लेकर लाखों वृक्ष लगवाने का कार्य किया है यहां पर उपस्थित सभी उद्यमी बंधुओं से कहना चाहूंगी कि आप सभी लोग अपने जीवन में कम से कम 50,000 पौधों को लगाने का कार्य करें जिससे पर्यावरण सुरक्षित हो सके।
मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय पर्यावरण संयोजक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गोपाल आर्य जी ने कहा कि पर्यावरण के क्षेत्र में जल संरक्षण और प्लास्टिक से धरती को मुक्त करना ही भारत माता की सच्ची सेवा हैं
एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्या ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 में चार एकड़ के पार्क को रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन ने गोद लेकर 690 पौधों को लगाया गया।
पार्क का नाम अमृत महोत्सव उद्यान रखा गया और आगे भी अपने औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 10,000 वृक्षों को ट्रि गार्ड के साथ लगा कर संरक्षण किया जाएगा।
दोनो औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पार्को को मिलाकर लगभग एक लाख पेड़ बहुत जल्द लगाया जायेगा, और रामनगर औद्योगिक क्षेत्र को काशी हिंदू विश्वविद्यालय की तरह हरा भरा किया जायेगा, जिससे कुछ वर्षों बादऔद्योगिक क्षेत्र का तापमान बाहर से 3 डिग्री कम रहेगा ।
एसोसिएशन के सचिव चंदेश्वर जायसवाल ने कहा कि हमारा संगठन औद्योगिक हितों के साथ साथ सामाजिक कार्य में भी बढ़-चढ़कर योगदान करता है।
दोनों औद्योगिक क्षेत्र को हरा-भरा करने के लिए भरपूर प्रयास करेंगे जिससे आने वाली पीढ़ी इसका लाभ ले सकेगी यहां जितने भी पौधे लगाए गए हैं इनका पूर्णता संरक्षण भी होगा यहां एक माली की भी व्यवस्था कर दी गई है और जो भी पौधे सूखेंगे उनको लगाने का कार्य निरंतर चलता रहेगा जिससे आने वाले दिनों में हमारा क्षेत्र काशी हिंदू विश्वविद्यालय की तरह दिखे।
भारी संख्या में उधमी सपरिवार मौजूद थे, विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएफओ दिनेश सिंह ,कृष्ण मोहन, राजेश रंजन,जितेन्द्र पाण्डेय और मुख्य रूप से,जितेन्द्र सिंह, सतीश गुप्ता, अमित गुप्ता, परेश सिंह, अजय राय, कौटिल्य जायसवाल, प्रशांत गुप्ता,विजय केशरी, विवेक धिगरा, अनिल सिंह, श्याम केजरीवाल, अभिषेक सिंह, सुरेंद्र राय,पंकज बिजलानी आदि भारी संख्या में उधमी मौजूद थे।
Report – Avinash Kumar Pandey