बलिया से छपरा जाने वाली रेललाइन के दोहरीकरण का कार्य शरू हो गया है. लम्बे समय से प्रस्तावित इस कार्य के शुरू होने से स्थानीय लोगों में ख़ुशी है. अब इस मार्ग पर रेलों के आवागमन में हो रही दिक्कतों में कमी आएगी.
वाराणसी-छपरा रेलमार्ग के दोहरीकरण का कार्य शुरू:
- पूर्वोतर रेलवे के वाराणसी-छपरा रेल खंड का दोहरीकरण का कार्य शुरू हो गया.
- इसके साथ ही विद्युतीकरण का कार्य छपरा की ओर से शुरू हो गया है.
- एक वर्ष पहले इस रेल खंड के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण की योजना को स्वीकृति मिली थी.
- लगभग 170 KM लम्बे रेल खंड के सिंगल लाइन रहने के कारण ट्रेनों के परिचालन में दिक्कत होती थी.
- आये दिन ट्रेन लेट होती थी जिसके कारण यात्रियों को दिक्कत होती थी.
- अब इस कार्य के पूरा होने से इस समस्या के दूर होने की संभावना है.
- छपरा से लेकर औड़िहार तक फाउंडेशन का कार्य शुरू किया गया है.
- इसके अतिरिक्त एक पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है.
- दूसरी रेल लाइन बिछाने के लिए मिट्टी भराई का कार्य तेजी से चल रहा है.
- मांझी में सरयू नदी के ऊपर रेल पुल का निर्माण कार्य तेज हो चला है.
- 19 खम्बे वाले एक किमी लंबे रेल पुल का निर्माण लगभग 10 महीनों में पूरा होने की संभावना है.
- वाराणसी मंडल के इस रेल खंड पर गौतम स्थान के बीच स्थित इनई और ब्रह्मपुर रेलवे पुल का निर्माण कार्य भी चल रहा है.