उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नवागत डीएम विजय किरन आनंद ने खाद्यान डिपों प्रभारियों को खाद्यान आवंटन में कटौती न करने की सख्त हिदायत दी है। साथ ही डीएम ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को नियमित रूप से पर्यवेक्षण कर रिपोर्ट सौंपने के आदेश भी दिये हैं।
- वाराणसी डीएम ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम में 100 फीसदी खाद्यान वितरण के उद्देश्य से गुरूवार को जिला मजिस्ट्रेटों, आपूर्ति विभाग के अधिकारियों, डिपो प्रभारी एवं कोटेदारों के साथ बैठक की।
-
डीएम ने कोटेदारों को हिदायत दी की किसी भी तरह की अनियमितता सामने आने पर लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।
-
इसके साथ ही उन्होने कोटेदारों को आश्वस्त किया कि उनका शोषण नहीं किया जाएगा, इसके लिए उन्होने आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
-
उन्होने पैट्रोल पंप और गैस एजेंसियों की भी नियमित जांच कराये जाने के निर्देश दिये।
-
वाराणसी डीएम विजय किरन आनंद ने अपना सीयूजी मोबाइल नंबर (9454417579) सार्वजनिक करते हुए कहा कि कोई भी समस्या हो तो, इस नंबर पर शिकायत की जा सकती है।
घर से बुलाकर मिलेगा खाद्यानः
- डीएम ने निर्देश दिये कि खाद्यान मिलने से वंचिल लोगों को उनके घर से बुलाकर खाद्यान वितरित किया जाये।
- खाद्यान वितरण दिवस पर सभी दुकाने सुबह 9 बजे से शाम 5 खोली जायेंगी, दुकाने वितरण तिथि से लगातार तीन दिन तक खोली जायेंगी।
- वितरकों को दुकान के बाहर रेट सूची भी प्रदर्शित करनी होगी।