पूर्व विधायक का आया बयान छेड़खानी के आरोप को नकारा खुद को बताया निर्दोष
वाराणसी। सोशल मीडिया पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक व एमपी इंस्टीट्यूट एंड कम्प्यूटर कॉलेज के चेयरमैन मायाशंकर पाठक के चेम्बर में घुसकर बत्तमीजी और मारपीट के वयरल वीडियो के बाद पुलिस जहा एक तरह जांच में जुटी है वही पूर्व विधायक का भी बयान आया है। मायाशंकर पाठक ने खुद को निर्दोष बताते हुए वायरल वीडियो को छवि खराब करने की साजिश बताया।
मायाशंकर पाठक ने अपने सफाई में कहा है कि शनिवार को जातिविशेष के लोगों ने राजनैतिक विद्वेष के कारण क्षवि खराब करने की कोशिश की। उन्होने कहा कि मामला छेड़खानी का नहीं बल्कि आठ दिन पूर्व कक्षा नौंवी की छात्रा 26 जनवरी के भाषण तैयार करने के लिए हमारे चेम्बर आई थी। उसका भाषण ठीक न होने से मैंने उसे डांटा और चेम्बर से भगा दिया था। वायरल वीडियो में मैंने छात्रा को डांटने के लिए मांगी माफी, लेकिन वहां आये लोगों ने मेरी छवि खराब करने के लिए वीडियो बनाया और उसे छेड़खानी की बात कहकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।