पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान काशी (varanasi) को क्योटो बनाने की बात कही थी. पीएम मोदी का कहना था कि काशी जितना पुराना शहर है, उस हिसाब से उसका विकास नहीं हुआ है. काशी को अध्यात्मिक नगरी के साथ-साथ विकसित शहर के रूप में भी देखा जाना चाहिए. जाहिर है इसके लिए पीएम को वाराणसी की उन चीजों पर काम करना है जो वहां की रोज-मर्रा से जुड़ी हैं.. जैसे सड़कें.
लेकिन काशी विश्वनाथ मंदिर से कुछ मीटर की दूरी पर सड़क का हाल देखकर लगता है कि पीएम मोदी के काशी को क्योटो बनाने का सपना यहाँ के मेयर रामगोपाल मोहिले पूरा नहीं होने देना चाहते हैं.
वाराणसी (varanasi) मेयर के दावे लगातार साबित हो रहे खोखले-
- वाराणसी में लगातार हो रही बारिश ने मेयर के दावों को खोखला साबित कर दिया.
- आलम ये है कि वाराणसी की सड़कें पहली बारिश भी नहीं झेल पायीं और सड़कें नदी की तरह बहने लगीं.
- वहीँ वाराणसी के मेयर साहब को इसकी रत्ती भर भी चिंता नहीं है.
- वो केवल किसी नेता की तरह भाषण देने के अलावा फिलहाल कुछ करते दिखाई नहीं दे रहे हैं.
- मेयर पर आरोप है कि वो अपनी अवैध बिल्डिंग के निर्माण में व्यस्तता के कारण सड़कों की हालत पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं.
- मेयर का सारा ध्यान उधर ही है और नगर निगम तो मानों लीपापोती करने की ताक में बैठा है.
- वाराणसी नगर निगम मानों मूक दर्शक बना तमाशा देख रहा है.
- एक हफ्ते पहले की गई लीपापोती फिर उजागर हो ही गई.
गिरजाघर-गोदोवालिया या तालाब?
काशी नगरी में लगातार बारिश हो रही है. बारिश के चलते वाराणसी में रोड धंसने का मामला लगातार सामने आया. हैरानी की बात ये है कि ये वही सड़क है जिसको एक हफ्ते पहले ही भरा गया था. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से कुछ ही दूरी पर श्रद्धालुओं के लिए लगे बैरिकेडिंग के बगल में सोमवार 25 जुलाई को सड़क धंस गई थी. इस सड़क को मिट्टी डाल कर वापस भर दिया गया था. यही नहीं वाराणसी में हो रही बारिश के चलते 20 फीट तक धंसी इस रोड में पूरी तरह से पानी भर गया औरवो नाले में तब्दील हो गई.
हादसों को बुलावा दे रही है सड़क:
- देर रात सड़क धंसने के कारण आवागमन तो ठप गया लेकिन एक बड़ा हादसा टल गया.
- लोगों का आना-जाना नहीं था देर रात वरना अचानक धंसी सड़क कई लोगों की जान भी ले सकती थी.
- वाराणसी की सड़कों पर हुआ गड्ढा यह कोई नई बात नहीं है.
- शहर के कई इलाखों में लगातार सड़क धस रही है.
- लेकिन यहाँ के मेयर को धंसी हुई सड़कें ही पसंद हैं.
- वहीँ सावन का महीना होने के कारण श्रद्धालुओं का आना जारी है.
- विश्वनाथ मंदिर में महादेव के दर्शन से पहले नगर निगम की करतूत के कारण अब नाले रूपी सड़क से जूझना पड़ रहा है.
- वहीँ रविवार को इस धंसी सड़क के कारण ख़बरों का बाजार गर्म रहा लेकिन मेयर हैं कि मानते ही नहीं.
मीडिया में चलने वाली ख़बरों पर नज़र रखने का शाह का निर्देश!