Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

धंसी सड़क में फंसी काशी को क्योटो बनाने की योजना!

girjaghar godowalia road

पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान काशी (varanasi) को क्योटो बनाने की बात कही थी. पीएम मोदी का कहना था कि काशी जितना पुराना शहर है, उस हिसाब से उसका विकास नहीं हुआ है. काशी को अध्यात्मिक नगरी के साथ-साथ विकसित शहर के रूप में भी देखा जाना चाहिए. जाहिर है इसके लिए पीएम को वाराणसी की उन चीजों पर काम करना है जो वहां की रोज-मर्रा से जुड़ी हैं.. जैसे सड़कें.

लेकिन काशी विश्वनाथ मंदिर से कुछ मीटर की दूरी पर सड़क का हाल देखकर लगता है कि पीएम मोदी के काशी को क्योटो बनाने का सपना यहाँ के मेयर रामगोपाल मोहिले पूरा नहीं होने देना चाहते हैं.

वाराणसी (varanasi) मेयर के दावे लगातार साबित हो रहे खोखले-

गिरजाघर-गोदोवालिया या तालाब?

काशी नगरी में लगातार बारिश हो रही है. बारिश के चलते वाराणसी में रोड धंसने का मामला लगातार सामने आया. हैरानी की बात ये है कि ये वही सड़क है जिसको एक हफ्ते पहले ही भरा गया था. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से कुछ ही दूरी पर श्रद्धालुओं के लिए लगे बैरिकेडिंग के बगल में सोमवार 25 जुलाई को सड़क धंस गई थी. इस सड़क को मिट्टी डाल कर वापस भर दिया गया था. यही नहीं वाराणसी में हो रही बारिश के चलते 20 फीट तक धंसी इस रोड में पूरी तरह से पानी भर गया औरवो नाले में तब्दील हो गई.

हादसों को बुलावा दे रही है सड़क:

मीडिया में चलने वाली ख़बरों पर नज़र रखने का शाह का निर्देश!

Related posts

कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव : 225 मतदान केंद्रों के 436 पोलिंग बूथों पर वोट पड़ेंगे

Desk
3 weeks ago

विजेंद्र पहलवान हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, पत्नी ने सौतेले बेटे के साथ मिलकर की थी हत्या, आलाकत्ल के साथ हत्यारोपी मां बेटे गिरफ्तार,ज़मीनी विवाद में की थी हत्या, बीती 29 मार्च को नई मंडी कोतवाली इलाके से बरामद हुआ था शव

Ashutosh Srivastava
7 years ago

सरोजनीनगर विधानसभा से BJP प्रत्याशी स्वाति, मलिहाबाद से जय देवी चुनाव जीतीं!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version