Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

Varanasi: इस्कॉन मंदिर में धूमधाम से मनाया राध अष्टमी पर्व

राधा अष्टमी के पर्व पर 108 अन्य प्रकार के भोज्य पदार्थों से  लगाया गया भोग।

वाराणसी :  कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित इस्कॉन मंदिर में पूरे विधि-विधान से राधा अष्टर्मी का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।इस बीच राधा रानी का अलग-अलग रसो, अलग-अलग पुष्पों से अभिषेक किया गया। उसके बाद पूरे विधि-विधान से श्रृंगार करने के बाद आरती भी की गयी वही 108 अन्य प्रकार के भोज्य पदार्थों से भोग लगाया गया। वहीं पूरा मंदिर परिषद हरे रामा, हरे कृष्णा के धुन पर गूंज उठा भक्तों ने भगवान की भक्ति में झूमते नजर आए।

 

इस संदर्भ में मंदिर के पुजारी रसिक गोविंद दास ने बताया कि आज राधा रानी का जन्मदिन है। जिसको पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। राधाअष्टमी विगत कई वर्षों से मनाया जा रहा है। वैसे ही अबकी बार भी हर्षोल्लास के साथ मनाया रहे है और सबसे मुख्य और विशेष बात यह है कि आज हमारे राधा गोपाल जी का दसवा जन्मदिन है। दस साल हो रहे है यह स्थापित किये हुए। तो इस बार हम लोग राधा अष्टमी को इस बार कुछ विशेष किया हुआ है। दस प्रकार का जूस, दस प्रकार फल और दस प्रकार के ज्वेलरी और दस दस प्रकार के व्यंजन कुल 108 प्रकार के भोग लगाएं गए है। और दस-दस प्रकार के जूस बनाकर के अभिषेक किया गया है। यह हम लोगों ने दसवा जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया है।

रिपोर्ट- विवेक पांडे

Related posts

सरोजनीनगर थाने में तैनात सिपाही की दबंगई, एक महिला ने अपने घर के गेट के सामने गाड़ी खड़ी करने से सिपाही को किया मना, नाराज सिपाही ने महिला व उसके पति की बुरी तरह पिटाई कर थाने में लाकर बैठाया.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

अयोध्या:-धन्नीपुर प्रस्तावित मस्जिद परिसर में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव।

Desk
2 years ago

भारत क्यों शामिल है रेल दुर्घटनाओं के सफर में?

Prashasti Pathak
8 years ago
Exit mobile version