उत्तर प्रदेश में साथ चरणों में आगामी विधानसभा चुनाव होने हैं. सात चरणों में होने वाले मतदान में प्रथम चरण का मतदान 11 फ़रवरी को किया जायेगा. इस के बाद 15 , 19 , 23 27 फरवरी और 4 ,8 मार्च को बाकी चरणों का मतदान किया जायेगा. चुनाव को लेकर आज वाराणसी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या और ओम माथुर ने बैठक की. लेकिन बैठक के दौरान बाहर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध और हंगामा किया.
टिकट बटवारे को लेकर बीजेपी कार्यकताओ ने किया विरोध प्रदर्शन
- यूपी में अगले महीने आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के मतदान होने हैं.
- ये मात दान सात चरणों में पूरे किये जायेंगे
- जिसमे पहले चरण का मतदान 11 फ़रवरी को किये जायेगा.
- इसके बाद दुसरे चरण से लेकर 7वें चरत तक मतदान 15 , 19 , 23 27 फरवरी और 4 ,8 मार्च को बाकी चरणों का मतदान किया जायेगा.
- आगामी चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर है.
- जिसके बाद सभी प्रत्याशी अपने अपने नामांकन में लागे हुए हैं.
- लेकिन बीजेपी द्वारा जारी की गई लिस्ट के बाद से शुरू हुआ विरोध का स्वर अभी भी थमने का नाम नही ले रहा है.
- ताज़ा मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का है.
- जहाँ बीजेपी प्रदेश अध्यश केशव प्रसाद मौर्य और ओम माथुर ने आज बैठक कि.
- लेकिन इस बैठक के दौरान बाहर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टिकट बंटवारे को लेकर ख़ासा विरोध किया.
वाराणसी: केशव प्रसाद मौर्य और ओम माथुर की बैठक के बाहर @BJP4India कार्यकर्ता कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन! @kpmaurya1 @OmMathur_bjp pic.twitter.com/jEL2c9ecLp
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) January 27, 2017
- बात दें कि दक्षिणी से 7 बार से विधयाक रहे श्यामदेव रॉय चौधरी का टिकट काटने के विरोध में पीएम के जनसम्पर्क कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया.
- यही नही कैंट से एक ही परिवार में 27 साल से टिकट देने के विरोध में शहर में बैनर लगाकर शीर्ष नेताओं से सवाल भी पूछे गए,
- यही नही उत्तरी सीट से रविन्द्र जायसवाल को टिकट पर किसान मोर्चा के नेता सुजीत टीका ने खुलकर लगाये आरोप.
- उन्होंने विधायक के खिलाफ फेसबुक पर पोस्ट में हत्या के प्रयास का आरोप भी लगाया है.
- इसी सब समस्याओं के चलते प्रत्याशियों में उत्पन्न हुए गुस्से को शांत करने पहुचे थे केशव मौर्या.
ये भी पढ़ें :मौनी अमावस्या स्नान पर बलिया में दिखा लाखों का जमावड़ा!