Varanasi Lockdown:काशी में कोरोना से मौत का पहला मामला
Desk Reporter
दो जगहों पर अपना प्राइवेट इलाज कराया
वाराणसी। काशी में कोरोना महामारी से हुई मौत का पहला मामला सांमने आया है।
गंगापुर में इनका वार्ड और अन्य एरिया सील किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार काशी के गंगापुर के रहने वाले एक 54 वर्ष के ब्यक्ति बीते 15 मार्च को कोलकाता से लौटे थे।
बनारस के गंगापुर में कोरोना से पहली मौत कन्फर्म होने के बाद चिंता की बात यह भी है कि संक्रमण कहीं और न फैला हो।
एक दिन पूर्व मौत होने के बाद रिपोर्ट कन्फर्म होने के बाद अब आधिकारिक रूप से इसे पहली मौत माना जा रहा है।
जबकि पूर्व में यह मौत कोरोना की वजह से नही मानी गई थी।
मृतक किनसे सम्पर्क में था और कहां इससे पूर्व इलाज कराया इसकी भी जानकारी हासिल कर सभी को आइसोलेट किये जाने की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर शुरू हो गई है।
अगर पीड़ित ने किसी अन्य चिकित्सक से इलाज कराया होगा तो उसके द्वारा कई अन्य लोगों में भी संक्रमण की संभावना बन सकती है।
बीते 27 को हुई थी जुकाम की समस्या।
चिकित्सकों के अनुसार 27 मार्च को इन्हें जुकाम आदि की समस्या हुई थी।
इन्होंने दो जगहों पर अपना प्राइवेट इलाज कराया था।
वही कोरोना की आशंका होने पर दो अप्रैल को प्राइवेट डॉक्टर ने BHU में दिखाने को कहा था।
इसके बाद उन्हें सीधे ICU भेजा गया था।
कई सालों से चल रहा था बीपी और डायबिटीज का इलाज।
चिकित्सकों के अनुसार इनको पूर्व से डायबिटीज की बीमारी थी।
बीपी और डायबिटीज का इलाज कई साल से चल रहा था।
अस्पताल के आईसीयू में इलाज का पूरा प्रयास किया गया था।
इनकी कोराना टेस्ट हुई सैंपल BHU के द्वारा लिया गया।
सैंपल किसी तरह से ठीक नहीं आया तो दोबारा लिया गया था।
चार अप्रैल को मृत्यु के बाद सैंपल उनका पॉजिटिव आया था।