वाराणसी : अंकिता रेस्ट हाउस पांडे घाट पर एक विदेशी महिला से मौत का प्रकरण सामने आया। बताया जा रहा है कि( सेंथल माईकल बूस) नामक महिला यूएस की रहने वाली थी वह यहां गेस्ट हाउस में पिछले लगभग 1 महीने से रह रही थी।
वाराणसी में आकर तंत्र मंत्र की शिक्षा ले रही थी मृतक महिला।
गेस्ट हाउस के मैनेजर( तेज बहादुर) की माने तो वह बनारस में तंत्र-मंत्र की विद्या ग्रहण कर रही थी पिछले कुछ दिनों से उसकी तबीयत खराब थी और वह डॉक्टर के पास ना जाकर तंत्र मंत्र से ही ठीक होने का विचार बना रखी थी अचानक आज सुबह लगभग 8:00 बजे जब गेस्ट हाउस के कर्मचारी उनको नाश्ता लेकर उनके कमरे में गया तो देखा वह मृत अपने कमरे में पड़ी हुई है उनका मृत शरीर देखते ही गेस्ट हाउस के कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और मौके पर वहां जिला प्रशासन पहुंची प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है फिलहाल महिला का मृत शरीर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया गया है।
इनपुट– विवेक पांडे