वाराणसी भगदड़ में घायल हुए लोगों से बी एच यू में मिलने के बाद राजबब्बर और शीला दीक्षित ने वाराणसी के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान राजबब्बर ने सपा और भाजपा पर जमकर निशाना साधा इस पूरी घटना के लिए केंद्र और राज्य सरकार को दोषी ठहराया। राजबब्बर ने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए शासन को अलग से पुलिस की व्यवस्था करनी चाहिए।
- कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सवा दो साल पहले उन्होंने बहुत धुंआ किया है।
- राम मंदिर मुद्दे पर भाजपा को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राम मर्यादा पुरुष है।
- उनकी गरिमा को सामने रखते हुए हमें राम नाम का कटोरा लेकर नहीं घूमना चाहिए।
- राजबब्बर ने कहा कि चुनाव होने वाले हैं अब भाजपा के लोग राम नाम का कटोरा लेकर घूमन शुरू कर देंगे।
- वहीँ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अब तक पीड़ितों से न मिलने के सवाल पर कहा कि मैं किसी के आने व जाने से मतलब नही रखता।
- उन्होंने कहा कि यहाँ हम पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी के आदेश पर यहां पीड़ितों का हाल लेने आये है।
- रीता बहुगुणा के सवाल पर राजबब्बर ने कहा कि कि उन्हें जितना कांग्रेस ने दिया है, उससे उन्हें कोई नाराजगी नहीं होनी चाहिए।
- राजबब्बर ने बताया कि रीता बुहुगुणा को अस्थमा का अटैक हुआ है और वह आराम कर रही हैं।
वाराणसीः भगदड़ में हुई मौतों पर सभी ने जताया शोक!
पंकज बाबा पर हो कार्यवाहीः
- शीला दीक्षित ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि प्रशासन कि जिम्मेदारी बनती है कि सबको सुरक्षित रखें।
- उन्होंने कहा कि 24 लोगों की मौत होना कोई मामूली बात नहीं है।
- पंकज बाबा पर कार्यवाही की बात करते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।