घरों में हो रहे विवाद से परेसान लोगो ने शराब की दुकान बंद कराने को लेकर किया प्रदर्शन।
वाराणसी : लंका थाना क्षेत्र के अंर्तगत नरिया में देशी व अंग्रेजी शराब की दुकान बंद कराने को लेकर क्षेत्रीय लोगों जोरोदार धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन में सैकड़ों महिलाओं ने नारेबाजी के साथ नरिया तिराहे से लेकर कुछ दूर तक पदयात्रा भी निकाला। इस दौरान लोगों ने बताया कि हम सभी चाहते ही कि देश व अंग्रेजी की शराब दुकाने बन्द किया जाए। क्योंकि शराब की दुकानें बंद हो हमारे आदमी 100- 200 रुपए कमा कर लाते हैं जब यह दुकानें खुली रहेंगी तो हमारे आदमी जाकर शराब पीकर पैसे उड़ा देंगे और इसी को लेकर रोज घरों में विवाद चल रहा है, इसलिए हम सभी इस विवाद से दूर होना चाहते है।
इस संदर्भ में नरिया के पार्षद कमल पटेल ने बताया कि यहां देशी शराब की दुकान खोली जा रही है। बगल में प्राइमरी पाठशाला और मन्दिर है। इसके बावजूद भी हमको लड़ता है कि आबकारी विभाग को ये नही समझ पा रहे है। हम लोगों की मांग है कि यहां दारू की दुकान बंद होनी चाहिए, नही तो ये आंदोलन बड़ा होगा। अंग्रेजी और देशी दारु की सभी दुकाने बन्द होनी चाहिए। इसलिए कि आए दिन लोग शराब पीकर विद्यालय पर छोटे-छोटे के साथ जिस तरह से छेड़खानी होता दुर्व्यवहार होता है। रोज-रोज तो नही बता पाएंगे जबकि लोगो बताते है हम लोग ये कितना दिन सहेंगे, तो हम लोग चाहते है कि दारू की दुकान अब बन्द होनी चाहिए और आगे के लिए भी हम बड़ी आंदोलन की तैयारी करेंगे हर महिलाएं खुद आगे बढ़कर आंदोलन करने को तैयार हो गई है।
इनपुट- विवेक पांडे