यूपी के वाराणसी जिले में बीती रात पशुतस्करों को पकड़कर उसका श्रेय लेने के चक्कर मे खुद को छात्र कहने वाले 2 गुटो में जमकर हंगामा हो गया और खुद को बीएचयू की छात्रा बताने वाली नेहा यादव ने सड़क पर लेटकर रास्ता रोक दिया। (college girl slapped)
हापुड़ में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 100 राउंड फायरिंग
- काफी देर तक चले हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर छात्रा को सड़क से उठाया तो वह छात्रों पर अपना गुस्सा निकालने लगी और उसने छात्र को पुलिस के सामने ही थप्पड़ जड़ दिया।
- इसके बाद दोनों पक्षों में खूब हंगामा हुआ। इस हंगामे पर पुलिस ने घंटों बाद काबू पाया।
बस में कंडक्टर छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाकर कर रहा था छेड़छाड़
सुर्खियां बटोरने के लिए छात्रा ने किया बवाल
- दरअसल घटना की शुरुआत लंका थाना के डाफी स्थित टोल बूथ के पास उस समय हुई, जब कुछ छात्र 5 ट्रकों जिन पर पशु लदे थे को रोक लिया।
- इसकी सूचना पुलिस को दे दी। (college girl slapped)
- पुलिस अभी आयी ही थी कि वहाँ छात्रों का एक और गुट पहुंच गया और तस्करो को पकड़ने का श्रेय लेने लगा।
छात्रों ने फीस वृद्धि को लेकर स्कूल में की जमकर तोडफ़ोड़, बवाल
- इसी में दोनों गुटों में जुबानी जंग हो गयी।
- छात्रा नेहा यादव ने एक छात्र को थप्पड़ जड़ दिया।
- जिसके बाद उक्त छात्र ने भी जवाबी थप्पड़ जड़ दिए और माहौल गरम हो गया।
- इसके बाद नेहा ने पुलिस के ऊपर ही झूठा आरोप लगवा दिया कि पुलिस के सामने उसपर हमला हुआ।
रियलिटी चेक: सरकारी स्कूलों में 10 बजे के बाद पढ़ाने आते हैं अध्यापक
- पुलिस ने कुछ नहीं किया जबकि वीडियो में साफ देख सकते है पहला थप्पड़ नेहा ने ही मारा था।
- लेकिन उल्टा चोर कोतवाल को डांट की कहावत साबित कर नेहा सुर्खिया बटोरने को सड़क पर ही लेट गयी। (college girl slapped)
- जिससे मार्ग जाम हो गया बाद में महिला पुलिस की मदद से नेहा को हटाया गया।
https://youtu.be/GOFC7qLZJwY
लखनऊ के वजीरगंज में पकड़ी गई 70 हजार की विदेशी करंसी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें