पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र को वाई-फाई(100 percent wifi) की सुविधा से लैस किया जायेगा। खास बात है कि इसके लिए राउटर का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा।
अब पीएम नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी पूरी तरह से वाई-फाई हो जाएगा. बीएसएनएल ने इसके लिए तैयारिया शुरू कर दी हैं.
बीएसएनएल कर रहा है तैयारी:
- बीएसएनएल के सीजीएम करुणेश प्रताप सिंह ने इसकी जानकारी दी है.
- उन्होंने बताया कि संचार मंत्री ने पहले ही इस प्रोजेक्ट के बारे में बता दिया था.
- प्रोजेक्ट के लिए HFCL कंपनी से करार हुआ है.
- कंपनी वाई-फाई हॉट स्पॉ ट डेवलॉप कर रही है.
- जिन इलाकों में अभी 3g कनेक्शन को लेकर स्पीड की समस्या है,वहां हॉटस्पॉट्स लगाये जायेंगे.
- हॉटस्पॉट्स लग जाने के बाद जिन घरों में ब्रॉडबैंड कनेक्शन है, वहां राउटर लगाने की जरूरत नहीं होगी.
- वाई-फाई नेटवर्क एक्सेस करने के लिए पासवर्ड दिया जाएगा.
- उनका बिल ब्राड बैंड कनेक्शन के बिल के साथ ही आयेगा.
- यह फ्री सर्विस नहीं होगी लेकिन कस्टमर्स को बहुत ही कम दर पर ये सेवा उपलब्ध कराई जाएगी.
अब वाराणसी के ब्रॉडबैंड कस्टमर्स को अपने घरों में वाई-फाई राऊटर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके लिए वाराणसी शहर के अलग-अलग इलाकों में बीएसएनएल ने 100 स्पॉट्स आइडेंटिफाई किए हैं. हॉटस्पॉट्स के लिए पावरफुल वाई-फाई राऊटर्स और एक्सेस प्वाइंट इंस्टाल भी लगाए जायेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें