2019 के लोकसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी ने पूरी तरह तैयारी शुरू कर दी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार यूपी के जिलों का दौरा कर संगठन को मजबूती देने में लगे हुए हैं। बीते दिनों सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीतापुर में जनसभा कर लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंका था। अब एक बार फिर से अपनी रैली के लिए अखिलेश यादव ने भाजपा के सबसे बड़े गढ़ को चुना है जिसके बाद सपाई रैली की तैयारियों में लग गये हैं।

 

अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर : 

वाराणसी में रैली करेंगे अखिलेश :

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 4 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सपा की चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। सपा से मिली जानकारी के अनुसार, 4 फरवरी को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव स्वाभिमान रैली को संबोधित करने की तैयारी कर रहे हैं। अखिलेश यादव की ये रैली वाराणसी के कटिंग मेमोरियल कॉलेज में होने वाली है जिसके लिए पार्टी पदाधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। 4 फरवरी को अखिलेश निजी विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जिसके बाद वे सड़क मार्ग से होते हुए रैली स्थल पर पहुंचेंगे। इसके बाद वे दोपहर में मुंबई के लिए रवाना हो जायेंगे।

ये भी पढ़ें : योगी सरकार में आपराधिक घटनाओं में नहीं आ रही कमी: ओमप्रकाश राजभर

सपा नेताओं ने शुरू की तैयारियां :

वाराणसी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की 4 फरवरी को होने वी रैली के लिए पार्टी नेताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है। आज सपा के बड़े नेता वाराणसी पहुँच जायेंगे जिसके बाद वे अखिलेश की चुनावी रैली के लिए रणनीति बनायेंगे। सपा अध्यक्ष की रैली होने के कारण सभी कार्यकर्ता इस रैली में पहुंचेगे। साथ ही पीएम के संसदीय क्षेत्र में रैली होने के कारण इसे सफल बनाना भी सपाइयों के लिए बड़ी चुनौती होगी।

 

ये भी पढ़ें : पत्रकार को मिल रही धमकियों पर सपा नेता ने किया ट्वीट, पुलिस ने लिया संज्ञान

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें