आज सीएम योगी वाराणसी दो दिन के लिए पहुंचेंगे. यहां वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का  यूपी में स्वागत करेंगे. पीएम मोदी के पहुंचने से पहले ही सीएम वाराणसी पहुँच जाएंगे. पीएम मोदी इस दौरान अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी सहित आजमगढ़ और मिर्जापुर जिले का भी दौरा करेंगे. 

जहाँ पीएम मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, होमी भाभा कैंसर अस्पताल और 250 करोड़ की लागत के मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

पीएम मोदी के आने से पहले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद सुरक्षा का जायज़ा लिया था. पीएम  के  आगमन से कुछ समय पहले ही उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ जाएंगे. पीएम आगमन से लेकर प्रस्थान तक साथ रहेंगे.

दो दिन पहले  सीएम योगी ने किया था निरीक्षण: 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 और 15 जुलाई को 2 दिवसीय दौरे पर यूपी आ रहे हैं. पीएम मोदी इस दौरान अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रवास करने वाले हैं.

पीएम के प्रवास और उनके कार्यक्रमों की तैयारियों को जानने के लिए खुद  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे थे.

इससे पहले सीएम योगी आजमगढ़ भी पहुंचे थे. जहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री के सभा और शिलान्यास स्थल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही पीएम आज होने वाले कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिए.  मालूम हो आज पीएम पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास भी करेंगे.

वाराणसी से सीएम योगी संग पीएम मोदी शुरु करेंगे दौरा:

पीएम मोदी आजमगढ़ से सीधे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी रवाना होंगे. पीएम मोदी वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर होंगे, जहाँ वे होमी भाभा कैंसर अस्पताल का शिलन्यास करेंगे.

इतना ही नहीं पीएम मोदी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के अंतर्गत बनने वाले महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर की भी समीक्षा करेंगे. ये 2019 तक बनकर तैयार होना हैं.

पीएम मोदी मिर्जापुर मे देश को बंसगर नहर परियोजना समर्पित करेंगे। यह परियोजना क्षेत्र में सिंचाई के लिए एक बड़ा बढ़ावा प्रदान करेगी और मिर्जापुर और इलाहाबाद जिलों के किसानों के लिए काफी फायदेमंद होगी.

यहां से पीएम कर्नाटक दौरे पर चले जाएंगे.

ये भी पढ़ें:  आजमगढ़: मुलायम सिंह के संसदीय क्षेत्र से PM आज करेंगे चुनावी शंखनाद

PM मोदी दो दिवसीय यूपी दौरे पर आज, पूर्वांचल को देंगे कई सौगात

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें