मछलीशहर के बीजेपी सांसद राम चरित्र निषाद का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि बड़े और संपन्न लोगों को लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि वरुण गाँधी ने सैलरी छोड़कर बहुत अच्छा किया. जो संपन्न हैंव वो बिना सैलरी के भी समाजसेवा कर सकते हैं. वो लोग तो बाहर से भी सेवा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मात्र 50 हजार है सांसदों का वेतन, सांसदों का वेतन बढ़ना चाहिए. वहीँ उन्होंने ओमप्रकाश राजभर के बयान पर पलटवार भी किया.

बीजेपी के कारण ओम-प्रकाश राजभर को मिली पहचान

उन्होंने कहा कि अपने आप को खुश नसीब समझे ओमप्रकाश राजभर कि बीजेपी के कारण उनको पहचान मिली. लोकसभा चुनाव में हिस्सेदारी के लिए बार्गेनिंग कर रहे है. कहीं-कहीं कानून के रखवाले अभी है पूर्ववर्ती सरकार के दबाव में, उक्त बातें बीजेपी सांसद ने कहीं. वो वाराणसी में सीएम योगी से मिलने पहुंचे थे.

कैबिनेट मंत्री राजभर ने साधा था बीजेपी सरकार पर निशाना

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपराधिक घटनाओं में कमी नहीं आ रही है, अधिकारी मनमानी कर रहे हैं. जिस कारण लोगों को योजनाओं का लाभ और न्याय नहीं मिल रहा है.

कासगंज हिंसा पर दिया था बयान

कासगंज में हुई हिंसा पर प्रदेश के कुछ अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी कुछ अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं, जिस वजह से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. महाराजा सुहेलदेव जयंती के मौके पर यहां आयोजित महारैली में ओमप्रकाश राजभर ने 2019 लोकसभा चुनाव एनडीए के साथ लड़ने की घोषणा तो की, साथ ही यह भी कह दिया कि अगर निकाय चुनाव की तर्ज पर सीटों का बंटवारा हुआ तो उनके लिए और भी विकल्प हैं.

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री यूपीकोका कानून लाना चाहते थे लेकिन विपक्षी पार्टियों कांग्रेस, सपा और बसपा ने साथ नहीं दिया. वे लोग नहीं चाहते हैं कि अपराध घटे, लोग अमन चैन से रहे. एनडीए संग आगे चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि 2019 में एनडीए दोबारा सत्‍ता में आयेगी और हम मिलकर सरकार बनायेंगे. भासपा की ओर से आने वाले दिनों में कई शहरों में रैली आयोजित की जाएगी. ये रैलियां आजमगढ़, गोरखपुर, बस्‍ती, गोंडा, देवी पाटन मंडल, फैजाबाद मंडल, मिर्जापुर मंडल और इलाहाबाद मंडल में होंगी. पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में 11 कार्यक्रम रखे जाएंगे.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें