उत्तर प्रदेश के सीएम का फैसला आज होना है और इसके लिए आज बीजेपी विधायक दल की बैठक लखनऊ में शाम को होनी है. बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से विधायकों का आना शुरू हो गया है. लखनऊ में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक वेंकैया नायडू लखनऊ पहुँच चुके हैं. उन्होंने कहा कि बैठक में सीएम के नाम का फैसला किया जायेगा.
राजनाथ सिंह के पुत्र और बीजेपी विधायक पंकज सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा भी लखनऊ में होने वाली विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए पहुँच चुके हैं.
वहीँ पार्टी कार्यालय पर भारी भीड़ जमा हो चुकी है. बीजेपी के हजारों कार्यकर्ता कार्यालय के बाहर जमा हैं और विधायकों का स्वागत करने के साथ अपने-अपने पसंदीदा सीएम उम्मीदवार के पक्ष में नारेबाजी भी कर रहे हैं.
आज मिल जायेगा यूपी को अगला सीएम:
- उत्तरप्रदेश की जनता को आज नया मुख्यमंत्री मिल जायेगा.
- लेकिन ये सब इतना आसान नहीं होगा.
- बीजेपी को अभी भी मुख्यमंत्री का नाम तय करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.
- बीजेपी आलाकमान ने यूपी के मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.
- केन्द्रीय पर्यवेक्षक के रूप में वेंकैया नायडू और भूपेन्द्र यादव को जिम्मा सौंपा है.
- वहीँ बड़ी जिम्मेदारी ओम माथुर और सुनील बंसल को भी सौंपी गई है.
- बीजेपी में कई नामों पर चर्चा हो रही है और अंतत: कौन उत्तर प्रदेश का सीएम बनकर उभरेगा ये आज शाम साफ हो जायेगा.