कहते है शिव-शंभू की नगरी काशी में मरने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. लिहाजा भारत की सांस्कृतिक राजधानी जनमानस के बीच खास महत्त्व रखती है. लोग जीवंत शहर काशी में जाकर मरने का सपना देखते है. मगर कुछ लोग पैसों के अभाव में शवदाह तक नहीं कर पाते. इसी बात को ध्यान में रखकर नगर निगम अब हरिश्चंद्र घाट पर मुफ़्त शवदाह की योजना बना रही है.
निगम ने गेल इंडिया को लिखा पत्र:
नगर निगम ने हरिश्चंद्र घाट पर मुफ्त सीएनजी गैस उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा है. फिलहाल गेल इंडिया ने कोई रेट नहीं फ़िक्स किया है मगर निगम की और से प्रति शवदाह पर 500 रुपये का शुल्क लिया जाता है.
मुफ्त शवदाह होने से गरीबों को फायदा तो होगा ही साथ ही लकड़ियों के जलने से होने वाले प्रदुषण में भी कमी आएगी.
कंपनी के जवाब के बाद बनेगी आगे की रणनीति:
अधिशासी अभियंता ने नगर आयुक्त डॉ. निखिल बंसल के निर्देश पर गेल इंडिया से पत्र लिखकर मुफ़्त सीएनजी उपलब्ध कराने की गुज़ारिश की है ताकि शवदाह मुफ्त में किया जा सके. फिलहाल गेल इंडिया ने शवदाह को लेकर कोई दर निर्धारित नहीं की है.
पिछले दिनों हुआ था धमाका:
हरिश्चंद्र घाट पर दो शवदाह गृह मौजूद है, इनमें से एक तकनीकी खराबी के चलते बंद है. गेल इंडिया ने यहाँ गैस से शवदाह के लिए दो यूनिट लगाईं है. बता दे कि पिछले दिनों एक नंबर यूनिट में धमाका हुआ था. तब से एक नंबर शवदाह गृह बंद पड़ा है. धमाके के बाद गेल इंडिया और निगम की संयुक्त टीम ने यहाँ का दौरा किया था. मगर जांच में कुछ नहीं पाया गया.
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश न्यूज़ ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]