लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों ने कुलपति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रों का आरोप है कि वह कुलपति के पास अपनी मांगों को लेकर गए तो कुलपति ने अभद्रता की व उन्हें भद्दी गालियां दीं। इसके बाद भी मन नहीं भरा तो पुलिस बुलाकर अंदर हवालात में डलवाया दिया।
- इसकी भनक विश्विद्यालय के अन्य छात्रों को लगी तो वे सभी विश्विद्यालय पहुंचकर कुलपति आवास के पास हंगामा करने लगे और धरने पर बैठ गए।
- छात्रों ने वीसी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। अन्ततः पुलिस के हस्तक्षेप के बाद और साथी छात्रों को पुलिस द्वारा छोड़ने पर मामला शांत हुआ।
- छात्रों ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि महज वीसी के कह देने पर पुलिस ने छात्रों को उठा लिया और थाने में लाकर हवालात में बंद कर दिया।
वीसी ने मेस में छात्रों का खाना किया बंद
- पीएचडी छात्र अनिल यादव ने बताया कि वीसी एसपी सिंह के आदेश पर विश्विद्यालय की मेस में छात्रों को खाना देने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
- विश्वविद्यालय के हर हॉस्टल का यही हाल है जहां मेस में छात्रों को खाना नहीं मिल पा रहा।
- इसी बात का विरोध करते हुए गुरुवार को बीरबल साहनी हॉस्टल के छात्रों ने वीसी से मुलाकात कर अपनी मांगे रखी और हवाला दिया था कि जब छात्रों से फीस ली जा रही है तो उन्हें खाना क्यों नहीं दिया जा रहा।
- इन्ही मांगो को लेकर शुक्रवार को शुभाष हॉस्टल के छात्र संजय सिंह, अंकित पाल, ऐश्वर्य व अनुज और छात्रा पूजा शुक्ला व स्मृति सिंह समेत कुछ छात्र व छात्राएं वीसी से मुलाकात करने गए तो वीसी ने अभद्रता की और गालियों से संबोधित किया।
- यही नहीं वीसी एसपी सिंह ने पुलिस से सांठगांठ कर पुलिस को बुला लिया और कुछ छात्रों को थाने पहुंचवा दिया।
- आक्रोशित साथी छात्रों ने वीसी आवास पर जमकर हंगमा करते हुए नारेबाजी की और साथी छात्रों को छोड़ने के लिए पुलिस पर नारेबाजी शुरू कर दी।
- घण्टो के हंगामे के बाद पुलिस ने पकडे गए छात्रों को छोड़ा।
- पुलिस ने आश्वासन देकर शनिवार को 3 बजे छात्रों को वीसी से बात कराने की बात कहकर शांत कराया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें