उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू अपने एक दिवसीय दौरे पर 26 मई को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान में SSP दीपक कुमार ने अफसरों के साथ बैठक की। उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने अधिकारियों को उचित निर्देश दिए हैं।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को उपराष्ट्रपति की सुरक्षा से लेकर उनके मार्ग पर कितनी फोर्स रहेगी। किस पुलिस अधिकारी की कहां ड्यूटी लगाई जानी है। ब्रीफिंग में उप राष्ट्रपति की सुरक्षा के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। ब्रीफिंग में पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनुराग वत्स, वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण व अन्य पुलिस कर्मचारीगण मौजूद रहे।
बता दें कि उपराष्ट्रपति 26 मई को 1:15 बजे नवाब नगरी पहुंचेगे और करीब दो घंटे राजभवन में विश्राम करेंगे। शाम 4:00 बजे वह गोमतीनगर के विपुलखंड स्थित उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के नये भवन का लोकार्पण करेंगे। उप राष्ट्रपति शाम सवा 5:00 बजे साइंटेफिक कंनवेंशन सेंटर में ‘अनकहा’ नामक पुस्तक का विमोचन करेंगे। जिसके बाद वह शाम 7 बजे दिल्ली लौट जाएंगे।
कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था
पुलिस अधीक्षक-10
अपर पुलिस अधीक्षक-09
डिप्टी पुलिस अधीक्षक-29
क्षेत्राधिकारी-02
इंस्पेक्टर-57
उप निरीक्षक/मुख्य आरक्षी-399
महिला उप निरीक्षक-26
रिक्रूट मुख्य आरक्षी-200
आरक्षी-1640
महिला आरक्षी-112
पी0ए0सी0- 06 कम्पनी
एंटी माइन- 01 टीम
बी0डी0डी0एस0-04 टीम
एंटी सेबोटाज टेस्ट टीम-04