केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का कहना है कि राजनीति में महिलाओं को घसीटना चिंताजनक है। उन्होने कहा कि हमारे देश में महिलाओं को देवी का दर्जा दिया गया है। बीजेपी-बीएसपी में चल रही गाली-गलौज की राजनीति से महिलाओं की अस्मिता पर खतरा आ गया है।
- अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में आयोजित उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल कार्डधारक महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित करने के कार्यक्रम के दौरान ये बातें कहीं।
- अनुप्रिया पटेल ने मायावती को नसीहत दी है कि वे बीएसपी कार्यकर्ताओं को सीख दें। पटेल ने कहा कि मायावती अपने कार्यकर्ताओ पर कार्रवाई भी करनी चाहिए।
- उन्होंने कहा कि बीएसपी मुखिया मायावती पर टिप्पणी के मामले को जरूरत से ज्यादा तूल दे रही है।
- अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मायावती के साथ जो हुआ वह गलत हुआ, इसमें कोई शक नहीं है।
- लेकिन इसके बाद बसपा के लोगों ने दयाशंकर के परिवार के बारे में जो कुछ बोला, वह उससे भी ज्यादा गलत था।
- उन्होंने कहा कि बीजेपी की माफी के बाद मायावती को इस मुद्दे को खत्म कर देना चाहिए था।
महिलाओं के प्रति नजरिया बदलने की जरूरतः
- अनुप्रिया ने कहा कि यह पहली घटना नहीं है जब दो लोगों की लड़ाई में महिलाओं को निशाना बनाया और मोहरे के तरह इस्तेमाल कर उन्हें अपमानित किया गया है।
- अनुप्रिया ने देशभर की महिलाओं से अपील की है कि वह अपने घर के पुरुषों को महिलाओं के प्रति नजरिया बदलने के लिए समझाएं।
- इसके बाद बालसन चौराहे में हुई सभा में अखिलेश सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि सपा सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ गई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें