Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उन्नाव: पीड़िता के परिवार ने की कुलदीप सेंगर की BJP से बर्खास्तगी की मांग

victim family Demanded Kuldeep Sengar dismissal from BJP

victim family Demanded Kuldeep Sengar dismissal from BJP

उन्नाव के बहुचर्चित रेप केस मामले में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर सीबीआई ने बीते दिन चार्जशीट दाखिल कर दी है. इसी मामले में पीड़िता और उसके परिवार में सीबीआई जांच को लेकर संतुष्टि है. लेकिन पीड़िता सहित गाँव वाले इस पूरे प्रकरण पर भाजपा द्वारा अब तक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से बर्खास्त न करने को लेकर नाखुश भी हैं.

उन्नाव रेप केस मामले:

बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर सीबीआई की चार्जशीट दाखिल होने के बाद इस मामले आज पीड़िता के चाचा ने कहा कि सीबीआई की जांच से हम व हमारा गांव पूरी तरह से संतुष्ट है.
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमे और गांव वालों को बस यह अफसोस हुआ है कि सीबीआई ने विधायक को रेप के मामले में दोषी करार दिया है लेकिन भाजपा पार्टी ने अभी तक विधायक को पार्टी से नही निकाला है.
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=hHTy33kjWiU” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/07/KuldeepSinghSengar-1.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

सीबीआई जांच से परिवार संतुष्ट:

पीडिता के चाचा में आरोप लगाया कि गाँव में अभी दबे कुचले लोग जिनके साथ अन्याय हुआ है, वह लोग भी मुंह खोलना चाहते हैं लेकिन डर की वजह से बोल नहीं सकते. उन्होंने कहा कि इसके पीछे की वजह ये हैं कि विधायक अभी शासन में है. उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से निकाल देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि इससे जिन लोगों के साथ अत्याचार हुआ है, वह प्रशासन को अपनी बात बता सकें. जिससे उनको न्याय मिल सके.

भाजपा से अब तक नहीं हुए कुलदीप बर्खास्त:

पीडिता के चाचा ने ये भी कहा कि अभी कई लोग हैं, जिनके ऊपर अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है. जिन लोगो ने विधायक की मदद की थी उनमें जेल सुपरिंटेंडेंट, जेल के डॉक्टर व जिला अस्पताल के डॉक्टर तथा सीओ सफीपुर व पुलिस अधीक्षिका उन्नाव शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षिका उन्नाव ने जांच में हीलाहवाली करके विधायक की मदद की थी.
पीड़िता के चाचा ने मांग करते हुए कहा कि अगर विधायक को पार्टी से निकल दिया जाए तो सीबीआई भी निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई करेगी और आरोपी सभी लोग जेल के अंदर होंगे.

Related posts

भाजपा विधायक ने SP गंगा पार को जूता मारने की दी धमकी

Sudhir Kumar
7 years ago

CM योगी ने की थियेटर आर्टिस्ट पद्मश्री राज बिसारिया से मुलाकात

Shivani Awasthi
6 years ago

KGMU ने जारी की कोरोना बुलिटेन, 4046 सैंपल में 127 पॉजिटिव

Desk Reporter
4 years ago
Exit mobile version