उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थित BRD मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने से करीब 60 से अधिक मौते हुई थीं, जिसके बाद मामले में योगी सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। इसी क्रम में सोमवार को बिहार के रहने वाले राजभर यूपी के स्वास्थ्य से जुड़े मंत्रियों के खिलाफ FIR लिखाने पहुंचा थे, लेकिन पुलिस ने मामले में बिना FIR लिखे(victim family protest) व्यक्ति को लौटा दिया था।
प्रदर्शन पर बैठा लाचार पिता(victim family protest):
- बिहार के रहने वाले राजभर सोमवार को यूपी के स्वास्थ्य से जुड़े मंत्रियों के खिलाफ FIR लिखवाने पहुंचे थे।
- लेकिन उनकी FIR नहीं लिखी गयी थी।
- जिसके बाद लाचार राजभर सिस्टम के खिलाफ प्रदर्शन पर बैठ गए हैं।
यूपी में हैं 5 स्वास्थ्य से जुड़े मंत्री(victim family protest):
- जानकारी के मुताबिक, बिहार गोपालगंज के ग्राम मोतीपुर हराजी थाना भोरे के रहने वाले राजभर की पत्नी को 7 अगस्त को बेटा पैदा हुआ था।
- 10 अगस्त को बच्चे की तबियत बिगड़ने लगी।
- इसके बाद राजभर ने गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में अपने बच्चे को भर्ती करा दिया।
- मेडिकल कॉलेज पहुंचकर उन्होंने अपने नवजात शिशु को एडमिट कराया और इलाज भी शुरू हो गया।
- 11 अगस्त की रात बच्चे की सांस तेज चलने लगी।
- कुछ घंटे बाद ही राजभर और उनकी पत्नी सुनीता को डॉक्टरों ने बुलाया और कहा कि,
- बच्चा गंभीर है और उसकी हालत नाजुक है।
पुलिस ने थाने से बैरंग लौटाया था(victim family protest):
- इसके बाद कुछ मिनटों में ही बीआरडी के डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उनके बच्चे की मौत हो गई है।
- इसी क्रम में बच्चे के पिता ने उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ गुलहरिया थाने में तहरीर दी है।
- हालांकि, खबर लिखे जाने तक पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की थी।
- उसने उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए राजभर को थाने से बैरंग लौटा था।