Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

11 साल बाद सहायक डाकपाल को मिला प्लाट पर कब्जा

आखिरकार जीपीओ में सहायक डाकपाल को एलडीए वीसी की सहायता से 11 साल बाद उनके प्लाट पर कब्ज़ा मिल गया। प्लाट पर कब्जे के लिए पीड़ित लगातार एलडीए के चक्कर काट रहा था लेकिन उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही थी। हालांकि प्लाट पर कब्ज़ा मिलने के बाद जहां पीड़ित काफी खुश है वहीं उसके परिवार में भी ख़ुशी का माहौल बना हुआ है। पीड़ित परिवार ने अधिकारियों की इस नेक काम के प्रशंसा की है।

प्लाट के लिए सालों से चक्कर काट रहा था पीड़ित

जीपीओ लखनऊ में सहायक डाकपाल राम बरन उमर वैश्य ने बताया कि पत्र दिया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वाराउन्हें एक प्लाट आवंटित किया गया है। ये प्लाट 1/726 वरदान- 1 गोमतीनगर विस्तार लखनऊ में 18 जुलाई 2006 में आवंटित किया गया था। लगभग 11 वर्ष व्यतीत होने के बाद भी अभी तक यह प्लॉट उन्हें भौतिक रुप से कब्जा नहीं दिया गया। इसके कारण प्लाट को विकसित करने से पीड़ित वंचित था।

पीड़ित ने एलडीए उपाध्यक्ष को दिए प्रार्थनापत्र में कहा कि वह पिछले 11 वर्षों से सैकड़ों बार लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के यहां चक्कर काटता रहा लेकिन अधिकारियों ने मात्र आश्वासन के अलावा किसी प्रकार की ठोस कार्यवाही नहीं की गई। इसलिए पीड़ित ने इस प्लाट पर कब्जे अतिक्रमण से मुक्त करा कर कब्जा दिलाने की मांग की थी। पीड़ित की शिकायत का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए एलडीए वीसी प्रभु नाथ सिंह नजूल अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। नजूल अधिकारी ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए प्लाट से अतिक्रमण हटवाकर पीड़ित को प्लाट पर कब्ज़ा दिलवा दिया।

भले ही लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) में अफसर और बाबुओं ने लूट खसोट करके पूरे महकमें की छवि धूमिल की हो लेकिन कुछ ऐसे भी अफसर हैं जिनकी प्रशंसा जितनी की जाये कम ही होगी। ये हम नहीं बल्कि एक भुक्तभोगी जितेंद्र मोहन श्रीवास्तव का कहना है जो पिछले नौ साल से एलडीए के चक्कर काट रहा था लेकिन उसे अधिकारी गोल-गोल घुमा रहे थे। लेकिन एक ईमानदार अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा की वजह से एनओसी जारी कर दी है।

Related posts

#UPInvestorsSummit2018 : विशिष्ट मेहमानों के लिए ही मिलेंगे लाइजनिंग अफसर

Desk
7 years ago

केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा पत्र में बीजेपी जिला अध्यक्ष और बबीना के विधायक राजीव सिंह की जान को खतरा बताया, फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर पूर्व ब्लाक प्रमुख लेखराज सिंह यादव से जान का खतरा बताया, दोनों की कड़ी सुरक्षा की मांग की है।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

लखनऊ: जमीनी मामले निपटाने में बीकेटी फिसड्डी, 4832 मामले अब तक लंबित

Shashank
6 years ago
Exit mobile version