[nextpage title=”bank of india mahanagar lucknow” ]
उत्तर प्रदेश में बेखौफ बदमाशों की हिम्मत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बदमाश पुलिस की नाक के नीचे ही सनसनीखेज घटना को अंजाम दे बैठते हैं और खुद को हाईटेक कहने वाली लखनऊ पुलिस खाक छनती रह जाती है। जिस तरह पिछले साल एक करोड़ 35 लाख की कैश वैन लूट हुई थी ठीक उसी तर्ज पर बदमाशों ने पुलिस और गार्डों की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए महानगर इलाके में बैंक ऑफ इण्डिया की शाखा के बाहर 1.10 करोड़ रुपये पार कर दिए लेकिन किसी को इसकी भनक भी नहीं लगी।
अगले पेज पर देखिये पूरी खबर के साथ वीडियो:
[/nextpage]
[nextpage title=”bank of india mahanagar lucknow” ]
हाईटेक पुलिस हुई फेल
https://www.youtube.com/watch?v=vnx2sWYTopQ&feature=youtu.be
- खुद को हाईटेक होने का दावा ठोंकने वाली पुलिस को चकमा देकर तीन थानों के बॉर्डर को पार करके बदमाश भाग गए लेकिन पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी।
- वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
- एएसपी ट्रांसगोमती के कार्यालय और महानगर कोतवाली से महज 50 मीटर की दूरी पर भरी बाजार में हुई सनसनीखेज वारदात से सनसनी फैल गई।
- घटना के बाद शाम को एसएसपी मंजिल सैनी भी मौके पर पहुंची।
- पुलिस ने घटना के बाद पूरे लखनऊ में वाहनों की चेकिंग कराई लेकिन कुछ हाथ न लगा।
- पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज और दुकानदारों से पूछताछ कर रही है।
- फिलहाल लूट की वारदात के बाद पुलिस ने चेकिंग भी की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा।
यह है पूरा मामला
- जानकारी के मुताबिक बैंक ऑफ इंडिया में कैश वैन (यूपी 32एएक्स 0727) कैश डालने का काम करती है।
- गुरुवार को महानगर के गोल मॉर्केट चौराहा स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में दोपहर करीब 1:45 बजे जोनल ऑफिस विभूतिखंड से कैशवैन खुर्रमनगर और सर्वोदय नगर में कैश डालकर आयी थी।
- वैन शाखा के बाहर खड़ी हुई तो राजीव नगर कल्याणपुर निवासी गनर इन्दर सिंह राणा और कैशियर दीपांशू अग्रवाल नयी करेंसी का बक्शा लेकर ऊपर चले गए।
- जबकि वैन चालक राजाजीपुरम निवासी सुनील कन्नौजिया और तोपपुर फैजाबाद निवासी गार्ड केदारनाथ नीचे वैन के पास ही खड़े रहे।
- बैंक में कैश जमा करके दोनों नीचे आये तो उनके होश उड़ गए।
- वैन में एक करोड़ रूपये से भरा पुरानी करेंसी का बक्शा गायब था।
- इसकी जानकारी होने पर शोर शराबा शुरू हो गया।
- दिनदहाड़े चौराहे से गायब हुए बक्से की सूचना पर लखनऊ पुलिस के हाथ पांव फूल गए और आनन-फानन में एसपी ट्रांसगोमती दुर्गेश कुमार, एसपी क्राइम डॉ संजय समेत तीन थानों की फोर्स और तमाम अधिकारी भी पहुंच गए।
- घटना की जानकारी बैंक के चीफ मेनेजर एससी सिंह को हुई तो वह भी घटनास्थल पर आ गए।
- बकौल एससी सिंह पुरानी करेंसी वाले बक्शे में 1 करोड़ 10 लाख रुपये नगद थे जो कि 500 और 1000 की नोट में थे और यह रकम-अलग अलग शाखाओं से कलेक्ट करके जोनल ऑफिस जाने थे।
- एसपी ट्रांसगोमती दुर्गेश कुमार ने बताया कि चालक सुनील को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
- घटना की पड़ताल के लिए क्राइम ब्रांच को लगाया गया है और अलग-अलग जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#'मर्डर'
#bank of india
#cash loot
#cashvan loot in lucknow
#Crime News
#DGP
#Dial 100
#disappear
#gole Market
#Hindi News
#hitech police
#Javeed Ahamad
#loot in mahanagar lucknow
#Lucknow Crime News in Hindi
#Lucknow Police
#Mahanagar
#New Notes
#Old notes
#spoils of one crore
#Tppebaji
#UP 100
#UP Crime डीजीपी
#UP Police
#Uttar Pradesh Police
#Watch Video
#अपराध समाचार
#उत्तर प्रदेश क्राइम
#उत्तर प्रदेश पुलिस
#एक करोड़ की लूट
#कैश लूट
#कैशवैन लूट
#गायब
#गैंगरेप
#गोल मार्किट
#चेन लूट
#चोरी
#जावीद अहमद
#टप्पेबाजी
#डकैती
#डायल-100
#नए नोट
#पुराने नोट
#बलात्कार
#बैंक ऑफ इण्डिया
#महानगर
#यूपी पुलिस
#यूपी-100
#लखनऊ क्राइम
#लखनऊ पुलिस
#लूट
#शव मिला
#हत्या
#हाईटेक पुलिस
#हिन्दी में लखनऊ अपराध समाचार
#हिन्दी समाचार
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.